मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेज बहादुर को 3 घंटे में दो नोटिस,सबूत के लिए सिर्फ 1 घंटे का समय!

तेज बहादुर को 3 घंटे में दो नोटिस,सबूत के लिए सिर्फ 1 घंटे का समय!

मोदी के साथ ट्रेंड करने वाले तेज बहादुर यादव के नामांकन के रद्द होने की स्क्रिप्ट पहले ही तैयार हो गई थी

विक्रांत दुबे
चुनाव
Updated:
तेज बहादुर यादव की बनारस से उम्मीदवारी पर लगी रोक
i
तेज बहादुर यादव की बनारस से उम्मीदवारी पर लगी रोक
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर मोदी के साथ ट्रेंड करने वाले तेज बहादुर यादव के नामांकन के रद्द होने की स्क्रिप्ट पहले ही तैयार हो गई थी, बस इसे क्लाइमेक्स तक पहुंचाया गया. इसके तहत तेज बहादुर को कुछ इस कदर कानूनी दांवपेंच में उलझाया गया कि वो आखिर तक चुनाव आयोग के चक्रव्यूह से नहीं निकल पाए.

दरअसल तेज बहादुर यादव को जो नोटिस दी गई थी वो सिर्फ एक फॉरमेल्टी थी. नामांकन रद्द करने के बाद वाराणसी के डीएम और रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र सिंह की पूरी बात सुने तो ये साफ भी हो जाएगा.

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

तेज बहादुर को एक नहीं बल्कि दो नोटिस

क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक तेज बहादुर यादव को चुनाव आयोग की ओर से एक नहीं बल्कि दो नोटिस दिया गया. सबसे पहले उन्हें 30 अप्रैल मंगलवार को दोपहर तीन बजे डीएम ऑफिस बुलाया गया, जहां उन्हें नोटिस थमाया गया. इसमें सेक्शन 9 के तहत तेज बहादुर से पूछा गया कि क्या आपकी बर्खास्तगी भ्रष्टाचार के कारण हुई है ? नोटिस मिलते ही तेज बहादुर और उनकी टीम ने इसका जवाब तैयार कर दे दिया. जवाब में तेज बहादुर ने कहा कि उन्हें जिस सेक्शन-9 के तहत नोटिस दिया गया है वो उसके अन्तर्गत नही आते.

सेक्शन-9 का मतलब अगर सरकारी कर्मचारी नौकरी से हटाया गया है और उसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप है. तो इस कॉलम में हां या ना में टीक करना होता है. जिस पर तेज बहादुर ने (ना) लिखा था.

तेज बहादुर ने बताया कि जवाब देने के बाद जैसे ही हम लोग बाहर आये, शाम 6.15 पर फिर डीएम साहब ने ऑफिस बुलाया और दूसरा नोटिस थमा दिया. इस बार सेक्शन-33 के तहत नोटिस दिया गया. जिसका जवाब देने के लिए दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया. सेक्शन 33 का मतलब कोई भी सरकार कर्मचारी अगर पांच साल के भीतर बर्खास्त हुआ है तो उसे नामांकन के दौरान ही बर्खास्तगी का सर्टिफिकेट भी चुनाव आयोग से सर्टिफाइड करा कर जमा करना पड़ता है. जो तेज बहादुर ने नहीं किया था. लेकिन इसका जिक्र उसने शपथ पत्र में किया था.

इस सर्टिफिकेट के लिए वाराणसी रिर्टनिंग ऑफिसर ने तेज बहादुर को वैसे तो एक दिन का समय दिया लेकिन व्यवहारिक तौर पर सिर्फ एक घंटे का. सब जानते हैं कि सरकारी दफ्तर शाम पांच बजे बंद हो जाते हैं और सुबह खुलने का कोई टाइम नही होता. ऐसे में क्या कोई जवान, बीएसएफ और चुनाव आयोग से तालमेल बनाते हुए सर्टिफिकेट ला सकता है, वो भी ऐसे माहौल में ?

ये समझने के लिए काफी है कि ये सारी कसरत सिर्फ तेज बहादुर का नामांकन रद्द करने की कागजी साजिश थी. तमाम कोशिशों के बाद नोटिस के टाइम से साढ़े चार घंटे लेट यानी साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग ने नोटिस में मांगी गयी जानकारी वाराणसी रिटर्निंग ऑफिसर को मेल की. लेकिन तब तक समय बीत चुका था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसपी में आते ही बीजेपी को खटकने लगे थे तेज बहादुर

तेज बहादुर यादव और उनके समर्थकों का आरोप है कि जब तक वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, तब तक चुनाव आयोग को कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन जैसे उन्हें एसपी की ओर प्रत्याशी बनाया गया, वो बीजेपी की आंखों के किरकिरी बन गए. बीजेपी को ये बर्दाश्त नहीं था कि तेज बहादुर उन्हें सीधी चुनौती दें. पार्टी उन्हें हर कीमत पर चुनावी मैदान से हटाना चाहती थी. दरअसल एसपी-बीएसपी गठबंधन के तौर पर प्रत्याशी बनने के बाद से ही तेज बहादुर चैनल की सुर्खिया बने थे. सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के साथ ही मोदी के मुकाबले सशक्त दावेदार के रुप में उभरने लगे. देश के कोने-कोने से उनके समर्थन में आवाज उठने लगी. और यही बात बीजेपी की कानों में खटक रही थी.

एसपी को था नामांकन रद्द होने का अंदेशा

हालांकि समाजवादी पार्टी और खुद तेज बहादुर को इस बात का आभास था कि चुनाव आयोग उनका नामांकन रद्द कर सकता है. इसीलिए समाजवादी पार्टी ने तेज बहादुर को पार्टी सिंबल दिया तो वहीं पूर्व घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव से भी पर्चा भरवाया. तेज बहादुर के नामांकन रद्द होने के बाद से रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र सिंह एसपी के निशाने पर है. एसपी प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी का आरोप है कि रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर काम कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 May 2019,10:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT