मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश के ‘अंतिम चुनाव’ के बयान पर तेजस्वी, चिराग ने कसे तंज

नीतीश के ‘अंतिम चुनाव’ के बयान पर तेजस्वी, चिराग ने कसे तंज

नीतीश ने चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
नीतीश ने चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा
i
नीतीश ने चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा
(फोटो: AlteredByQuint)

advertisement

बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खुद के लिए अंतिम चुनाव की घोषणा के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष तेजस्वी यादव और लोजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा में गुरुवार को जदयू की प्रत्याशी लेसी सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए NDA के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, "आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और मेरा यह अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. अब आप लोग बताईए वोट एनडीए के प्रत्याशी को दीजिएगा ना?

बता दें कि बिहार विधानसभाा चुनाव में एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश इस चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजस्वी का जवाब

इधर, मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा,

“नीतीश जी बिहारवासियों की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं के साथ-साथ जमीनी हकीकत भी स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि वो पूर्णत थक चुके हैं और आज आखिरकार उन्होंने अंतिम चरण से पहले हार मानकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर हमारी बात पर मुहर लगा दी.”

चिराग का कटाक्ष

इधर, एलजेपी के अध्यक्ष चिराग ने भी इस घोषणा के बहाने नीतीश पर कटाक्ष किया है.
चिराग ने एक बयान जारी कर कहा, "यह उनका आखिरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू, फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?"

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "जेडीयू प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आप के बच्चे को पलायन पर मजबूर करेगा. बिहार को और बर्बाद नहीं होने देना है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Nov 2020,09:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT