advertisement
बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खुद के लिए अंतिम चुनाव की घोषणा के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष तेजस्वी यादव और लोजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा में गुरुवार को जदयू की प्रत्याशी लेसी सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए NDA के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, "आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और मेरा यह अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. अब आप लोग बताईए वोट एनडीए के प्रत्याशी को दीजिएगा ना?
बता दें कि बिहार विधानसभाा चुनाव में एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश इस चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे हैं.
इधर, मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा,
इधर, एलजेपी के अध्यक्ष चिराग ने भी इस घोषणा के बहाने नीतीश पर कटाक्ष किया है.
चिराग ने एक बयान जारी कर कहा, "यह उनका आखिरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू, फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?"
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "जेडीयू प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आप के बच्चे को पलायन पर मजबूर करेगा. बिहार को और बर्बाद नहीं होने देना है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Nov 2020,09:39 PM IST