advertisement
Telangana Election Exit Poll 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana) के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वोटिंग खत्म होने के साथ सभी पांच राज्यों के लिए एग्जिट पोल्स आने शुरू हो गए हैं. आइये जानते हैं कि तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM कैसा प्रदर्शन करती नजर आ रही है?
ABP CVoter Exit Poll के एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में AIMIM के खाते मे 5-9 सीटें आती दिख रही हैं. वहीं बीआरएस 38-54 सीटें, कांग्रेस को 49-65 सीटें और BJP को 5-13 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
वहीं अगर 'जन की बात' के एग्जिट पोल की बात करें तो, प्रदेश में AIMIM के खाते में 4-7 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं BRS के खातें में 40-55 सीटें, कांग्रेस के 48-64 सीटें और BJP के खाते में 7-13 सीटें जाती दिख रही हैं.
तेलंगाना में वोटिंग के बाद ट्वीट करते हुए ओवैसी ने कहा, "उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने हमारे लिए वोट करने के लिए समय निकाला. कठिन अभियान के दौरान उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए सभी AIMIM कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभारी हूं. इंशाल्लाह, हम अपनी 7 सीटें जीतेंगे और राजेंद्रनगर और जुबली हिल्स भी जीतेंगे. मुझे उम्मीद है कि तेलंगाना और हैदराबाद शांति और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहेंगे."
गौरतलब है कि 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में AIMIM 7 सीटें जीतकर प्रदेश में तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. वहीं तेलंगाना में पहली बार 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भी AIMIM ने 7 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था.
बता दें, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को एक चरण में 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार 64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं, साल 2018 में 79.07 फीसदी मतदान हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)