advertisement
कांग्रेस के बड़े नेता टॉम वडक्कन गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस ने टॉम वडक्कन के बीजेपी में शामिल होने पर 'दुख' जाहिर किया और उम्मीद जताई कि वहां उनकी 'आकांक्षाएं' पूरी होंगी.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''उन्हें हमारी शुभकामनाएं. उनके जाने का दुख है. आशा है कि वहां उनकी आकांक्षाएं पूरी होंगी.''
वडक्कन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. वडक्कन ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायुसेना के हवाई हमले पर अपनी पूर्व पार्टी के रुख को लेकर उस पर निशाना साधा था.
वडक्कन ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, ''पाकिस्तान परस्त आतंकी कैंप पर हुए हमले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया दुखद थी.''
उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के भीतर स्थितियों को लेकर दुखी थे, जहां ये साफ नहीं था कि सत्ता के केंद्र में कौन है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें विकास को लेकर पीएम मोदी की सोच पर पूरा भरोसा है.
वडक्कन ने कहा, ‘‘ मैं बेहद आहत हूं, इसलिए यहां हूं.’’ उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस सशस्त्र बलों की ईमानदारी पर सवाल उठा रही है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में कांग्रेस की प्रतिक्रिया निराशजनक रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर परोक्ष हमला करते हुए वडक्कन ने कहा कि वो अब 'इस्तेमाल करो और फेंको' की नीति अपना रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined