advertisement
पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को खदेड़ने वाले और पाक एयरफोर्स के एक एफ-16 को मार गिराने वाले इंडियन पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से सभी तरह की बातचीत पूरी हो चुकी है. भारतीय एजेंसियों और एयरफोर्स अधिकारियों ने उनसे हर जरूरी पूछताछ पूरी कर ली है. जिसके बाद अब अभिनंदन को छुट्टी पर भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वो कुछ हफ्तों की छुट्टी लेकर वापस ड्यूटी जॉइन करेंगे.
इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्तमान को डॉक्टरों ने छुट्टी पर जाने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि वो अगले कुछ हफ्ते छु्ट्टी पर रहेंगे और एयरफोर्स की तरफ से उन्हें सिक लीव दी गई है. अभिनंदन पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद दिल्ली में आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनकी कमर पर चोट लगी थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वो पूरी तरह से फिट हैं. इसीलिए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 फाइटर जेट तब क्रैश हो गया था जब वो पाकिस्तानी विमानों के पीछे जाकर उन्हें खदेड़ रहे थे. इसी दौरान उन्हें इजेक्ट होकर पैराशूट से नीचे उतरना पड़ा था. जिसके बाद उनके कमर में चोट आई थी. अभिनंदन के छुट्टी से वापस लौटने के बाद मेडिकल रिव्यू बोर्ड तय करेगा कि वो फाइटर जेट पायलट के तौर पर फिट हैं या नहीं. अगर अभिनंदन फिटनेस टेस्ट में पास होते हैं तो एक बार फिर उन्हें इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट उड़ाने का मौका मिलेगा.
विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा में उतरे थे. जिसके बाद पाक सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. लेकिन जेनेवा कन्वेंशन के तहत पाकिस्तान को उन्हें जल्द छोड़ना पड़ा. जिसके बाद 1 मार्च को अभिनंदन वर्तमान वापस भारत लौटे. अटारी-वाघा बॉर्डर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)