मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019 | थर्ड फेज में UP में 58%, बिहार में 60% वोटिंग

चुनाव 2019 | थर्ड फेज में UP में 58%, बिहार में 60% वोटिंग

यूपी, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, यूपी, बंगाल, J&K और त्रिपुरा से जुड़ा हर अपडेट

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज के तहत वोटिंग जारी
i
लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज के तहत वोटिंग जारी
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के थर्ड फेज के तहत आज 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग हुई. इन सीटों में यूपी की 10, बिहार की 5, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिशा की 6, जम्मू-कश्मीर की 1, त्रिपुरा की 1 और पश्चिम बंगाल की 5 सीटें भी शामिल हैं.

इस लाइव ब्लॉग में आपको ऊपर दिए गए सभी राज्यों में वोटिंग की पल-पल की खबर मिलेगी.

  • यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग- 57.64%
  • बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग- 59.97%
  • असम की 4 सीटों पर वोटिंग- 74.65%
  • छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर वोटिंग- 65.08%
  • ओडिशा की 6 सीटों पर वोटिंग- 58.18%
  • जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोटिंग- 12.86%
  • त्रिपुरा की 1 सीट पर वोटिंग- 78.37%
  • पश्चिम बंगाल की 5 सीटों पर वोटिंग- 79.36%

थर्ड फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव 2019 | यूपी की 10 और बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग आज

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 और बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग है.

चुनाव 2019 | यूपी की इन दस सीटों पर है वोटिंग

  1. मुरादाबाद
  2. रामपुर
  3. संभल
  4. फिरोजाबाद
  5. मैनपुरी
  6. एटा
  7. बदायूं
  8. आंवला
  9. बरेली
  10. पीलीभीत

चुनाव 2019 | उत्तर प्रदेश की दस सीटों के लिए चुनावी तैयारियों पर एक नजर

  • तीसरे चरण में 95.5 लाख पुरुषों और 80.9 लाख महिलाओं समेत कुल एक करोड़ 76 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे
  • तीसरे चरण के चुनाव में कुल 120 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी
  • इस चरण के लिए कुल 12,128 पोलिंग स्टेशन और 20,116 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं

उत्तर प्रदेश | दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ-साथ आजम खान (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

समझिए उत्तर प्रदेश की दस सीटों का सियासी दंगल

मैनपुरी लोकसभा सीट से अपना 'आखिरी' चुनाव लड़ रहे मुलायम सिंह यादव का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य से है. दरअसल, कांग्रेस ने यहां अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है, जबकि मुलायम सिंह को गठबंधन के तहत बीएसपी-आरएलडी का भी समर्थन प्राप्त है.

फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर इस चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबला होगा. यहां समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अक्षय यादव आमने-सामने हैं. अक्षय इस सीट से मौजूदा सांसद हैं, जबकि शिवपाल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

रामपुर लोकसभा सीट पर अपने विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आजम खान का सीधा मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा से है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक संजय कपूर को टिकट दिया है.

बरेली लोकसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार संतोष गंगवार आठवीं बार सांसद बनने की उम्मीद कर रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और गठबंधन (एसपी - बीएसपी - आरएलडी) के उम्मीदवार और प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार से है.

पीलीभीत लोकसभा सीटः साल 2014 में सुल्तानपुर से सांसद चुने गये वरुण गांधी इस बार पीलीभीत से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनका मुख्य मुकाबला गठबंधन उम्मीदवार पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा से है. कांग्रेस ने यह सीट गठजोड़ के तहत ‘अपना दल’ को दी है, जिसने सुरेन्द्र गुप्ता को मैदान में उतारा है.

बदायूं लोकसभा सीट पर मौजूदा एसपी सांसद धर्मेंद्र यादव का सीधा मुकाबला राज्य के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य से है. कांग्रेस की ओर से पांच बार के सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी भी चुनाव मैदान में हैं.

संभल लोकसभा सीट पर गठबंधन उम्मीदवार और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, बीजेपी उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक मेजर जगतपाल सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है.

एटा लोकसभा सीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे और मौजूदा सांसद, बीजेपी उम्मीदवार राजवीर सिंह को गठबंधन उम्मीदवार और दो बार के सांसद देवेन्द्र सिंह यादव और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री सूरज सिंह शाक्य चुनौती दे रहे हैं.

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद सर्वेश सिंह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. उनका सीधा मुकाबला एसपी उम्मीदवार एस. टी. हसन और कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी से है.

आंवला लोकसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद धर्मेंद्र कश्यप फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन ने यहां से पूर्व विधायक रुचिवीरा को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने तीन बार सांसद रह चुके कुंवर सर्वराज को प्रत्याशी बनाया है.

तीसरे चरण में 10 सीटों पर सीधा मुकाबला ‘‘एसपी-बीएसपी-आरएलडी’’ गठबंधन और बीजेपी के बीच ही होता दिख रहा है. लेकिन, कुछ सीटों पर कांग्रेस और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती दिख रही हैं.

बिहार की इन पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग

  1. झंझारपुर
  2. सुपौल
  3. अररिया
  4. मधेपुरा
  5. खगड़िया
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, सुपौल लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, अररिया लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है.

बिहारः तीसरे चरण के चुनाव की तैयारियों पर एक नजर

चुनाव कर्मचारी और पुलिस बल संबंधित जिलों में पहुंच चुके हैं. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस बल और घुड़सवार दस्तों की तैनाती की गई है. नदी के पास के इलाकों में नौकाओं के जरिए भी गश्त किया जाएगा.

सुरक्षा की दृष्टि से पूर्णिया और सहरसा जिले में एक-एक हेलीकॉप्टर और पटना में एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी.

  • कुल 89,092, 63 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
  • इनमें 46,55,306 पुरुष मतदाता, 42,44,284 महिला मतदाता, 225 तीसरे लिंग के मतदाता तथा 9,448 सेवा मतदाता शामिल हैं
  • इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं जिनमें 5 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं
  • करीब 58,700 कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे
  • संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे
  • 162 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी
  • तीसरे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 9076 है
  • 14,489 बैलट यूनिट और 9076 कंट्रोल यूनिट की व्यवस्था रहेगी

बिहारः तीसरे चरण में पांच सीटों पर मुकाबले में कौन?

झंझारपुर लोकसभा सीट में कुल 17 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य रूप से मुकाबला जेडीयू के रामप्रीत मंडल और आरजेडी के गुलाब यादव के बीच है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

सुपौल लोकसभा सीट में 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला जेडीयू के बिलेश्वर कामत और कांग्रेस उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद रंजीत रंजन के बीच है. आरजेडी की जिला इकाई रंजीत का विरोध कर रही है.

अररिया लोकसभा सीट में कुल उम्मीदवारों की संख्या12 है. यहां मुख्य मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद सरफराज आलम और बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह के बीच है.

मधेपुरा लोकसभा सीट में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन आरजेडी के शरद यादव, जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव और जनअधिकार पार्टी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

खगड़िया लोकसभा सीट में कुल 20 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला एलजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के बीच है.

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: धुबड़ी (असम) के पोलिंग स्टेशन नंबर 224 पर वोटिंग की तैयारियां जारी.

कहां कितनी सीटों पर वोटिंग

(फोटो: क्विंट हिंदी)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: वोटिंग शुरू

धुबड़ी (असम) के पोलिंग स्टेशन नंबर 224 पर अपनी बारी का इंतजार करते वोटर्स.

(फोटो: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: पश्चिम बंगाल के मालदा से वोटर्स की तस्वीरें.

सुपौल (बिहार) के पोलिंग बूथ नंबर 151 पर थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: सुपौल (बिहार) के पोलिंग बूथ नंबर 151 पर खराब EVM बदले जाने के बाद अभी मॉक पोल जारी है. यहां वोटिंग थोड़ी देर में शुरू होगी.

(फोटो: ANI)

कलाकृति के जरिए सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की वोटरों से अपील

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर कलाकृति बनाकर लोगों से वोट डालने की अपील की.

(फोटो: @sudarsansand/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: बिहार में सुबह 8 बजे तक 4.3% वोटिंग

(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मतदान करने पहुंचे दिव्यांग वोटर्स

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में वोटर्स का यूं किया गया स्वागत

ओडिशा: भुवनेश्वर से बीजेपी की उम्मीदवार अपराजिता सारंगी ने किया मतदान.

(फोटो: ANI)

ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में किया मतदान.

(फोटो: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: बिहार में सुबह 9 बजे तक 9.35% वोटिंग.

(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: सुबह 9 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत

सुबह 9 बजे तक असम में 12.36%, बिहार में 12.60%, ओडिशा में 1.32%, त्रिपुरा में 1.56%, यूपी में 10.24% , पश्चिम बंगाल में 10.97% और छत्तीसगढ़ में 2.24% वोटिंग.

मैनपुरी में मुलायम सिंह के छोटे भाई नने किया मतदान

यूपी के मैनपुरी में एसपी नेता मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय सिंह यादव ने किया मतदान.

(फोटो: ANI)

तस्वीरें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में वोटिंग जारी.

भुवनेश्वर में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने किया मतदान.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर फेंका गया देसी बम

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में देसी बम से घायल हुए टीएमसी के 3 कार्यकर्ता.

मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव कर्मचारी को पीटा

यूपी के मुरादाबाद में बूथ नंबर 231 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव कर्मचारी को पीटा. इस दौरान आरोप लगाया गया कि यह कर्मचारी वोटर्स से समाजवादी पार्टी के लिए वोट करने को कह रहा था.

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: बिहार में सुबह 11 बजे तक 19.38% वोटिंग.

(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: बिहार से वोटर्स की तस्वीरें.

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: वोटिंग के दौरान छत्तीसगढ़ से कुछ झलकियां

पप्पू यादव ने गाया गाना

बिहार: मधेपुरा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने गाया गाना- ''ये पब्लिक है, ये सब जानती है.''

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: यूपी में सुबह 11 बजे तक 22.64% वोटिंग

(फोटो: @ceoup/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में सुबह 11:30 बजे तक 27.29% वोटिंग

बिहार: झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 101 साल की राम प्यारी देवी ने किया मतदान

(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने सैफई में किया मतदान

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने सैफई में किया मतदान.

(फोटो: @samajwadiparty/ट्विटर)

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया मतदान

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में मतदान करने के बाद कहा, ''अपनी पार्टी और उम्मीदवारों के समर्थन में हमको जो कहना था, वो हम कह चुके. अब वोटर फैसला करेंगे, वो असली जज हैं.''

(फोटो: ANI)

छत्तीसगढ़ के कोरिया में वोटरों के लिए खास इंतजाम

छत्तीसगढ़ के कोरिया में पोलिंग बूथ के बाहर चाइल्ड केयर की व्यवस्था भी की गई है.

रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा ने किया मतदान.

(फोटो: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: बिहार में दोपहर 1 बजे तक 33.78% वोटिंग

(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)

बरेली में स्टूडेंट्स ने की दिव्यांग वोटर्स की मदद

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्काउट के छात्र-छात्राओं ने की दिव्यांग वोटर्स की मदद.

यूपी: समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव सपरिवार मतदान करने पहुंचे

(फोटो: समाजवादी पार्टी)

अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने किया मतदान

(फोटो: ANI)

बिहार में 2 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान

बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत पांच सीटों के लिए मंगलवार को जारी वोटिंग में दोपहर दो बजे तक 40 प्रतिशत से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. तीसरे चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच- झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और खगड़िया लोकसभा क्षेत्रों में वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन क्षेत्रों में मतदान के दौरान 89.09 लाख से ज्यादा वोटर्स के लिए 9,076 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

प. बंगाल की रायगंज सीट पर हिंसा वाले 28 बूथ पर फिर वोटिंग: CPM

CPM ने दूसरे चरण के मतदान में 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर हुयी हिंसा का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से हिंसा प्रभावित 28 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है.

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.88% वोटिंग

(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: UP में दोपहर 3 बजे तक 47.10% वोटिंग

(फोटो: @ceoup/ट्विटर)
यूपी के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने कहा है कि जनपद पीलीभीत के अमरिया बूथ संख्या-190 पर ईवीएम खराब होने की सूचना को संज्ञान में ले लिया गया है.

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: यूपी के एक बूथ पहुंचे डीएम और एसपी ने एकसाथ किया मतदान

(फोटो: @ceoup/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में दोपहर 2.30 बजे तक 38.11% वोटिंग

(फोटो: @CEOChhattisgarh/ट्विटर)
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में हो रहे 7 लोकसभा क्षेत्रों के निर्वाचन में अभी 3:00 बजे तक 55.29% मतदान दर्ज किया गया है.

बंगाल: मुर्शिदाबाद के रानीनगर में पोलिंग बूथ नंबर- 27, 28 के पास अज्ञात लोगों ने फेंका बम

ओडिशा: ढेंकानाल के कांतापाल गांव में बूथ संख्या- 41 पर पोलिंग ऑफिसर की मौत

असम: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिसपुर में डाला अपना वोट

UP: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर: PDP समर्थकों ने NC के एक एजेंट की पिटाई की

जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के समर्थकों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा पोलिंग बूथ पर एक नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के पोलिंग एजेंट की पिटाई की और उस पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया.

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: UP में दोपहर 3 बजे तक 47.10% वोटिंग

(फोटो: @ceoup/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019: थर्ड फेज में 3.30 बजे तक वोटिंग टर्न आउट 51.15%

(फोटो: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: बिहार में 4 बजे तक 50.82% वोटिंग

(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान हुई

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के मिरतुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान शंकर उर्फ कमलू के रूप में हुई है. उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. उसके पास एक 9mm की पिस्टल भी बरामद की गई है.

रायगढ़: मतदान के दौरान महिला मतदाता की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार को मतदान के दौरान एक महिला मतदाता की मौत हो गई. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि रायगढ़ जिला मुख्यालय में सुबह तीसरे चरण के मतदान के दौरान एक आदिवासी महिला मतदाता की मौत हो गई. वर्मा ने बताया कि अंजेला टोप्पो (46 साल) आज सुबह वोट डालने के लिए पुलिस लाइन के मतदान केंद्र में खड़ी थी. इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी.

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: बिहार में शाम 5 बजे तक 54.91% वोटिंग

(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)

ओडिशा: केंद्रपाड़ा से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार बैजयंत जय पांडा ने भुवनेश्वर में बूथ नंबर 19 पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: UP में शाम 5 बजे तक 56.71% वोटिंग

(फोटो: @ceoup/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019, थर्ड फेज: शाम 5 बजे तक UP के 10 शहरों में कहां कितना वोट हुआ

(फोटो: @ceoup/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019: 15 राज्यों की 117 सीटों पर शाम 5.30 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज

(फोटो: ANI)

असम: पोलिंग बूथ नंबर-199 पर EVM और VVPAT मशीने की गई पैक

थर्ड फेज लोकसभा चुनाव 2019: शाम 6.45 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेंज

  • यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग- 57.64%
  • बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग- 59.97%
  • असम की 4 सीटों पर वोटिंग- 74.65%
  • छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर वोटिंग- 65.08%
  • ओडिशा की 6 सीटों पर वोटिंग- 58.18%
  • जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोटिंग- 12.86%
  • त्रिपुरा की 1 सीट पर वोटिंग- 78.37%
  • पश्चिम बंगाल की 5 सीटों पर वोटिंग- 79.36%

चुनाव आयोग की Press Conference Live | Quint Hindi

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Apr 2019,06:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT