Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजा भैया का जलवा,धनंजय सिंह की हार-UP के बाहुबलियों का चुनावी रिजल्ट क्या रहा?

राजा भैया का जलवा,धनंजय सिंह की हार-UP के बाहुबलियों का चुनावी रिजल्ट क्या रहा?

UP Election Results: यूपी के बाहुबलियों का क्या रहा हाल, किसकी नैया डूबी कौन हुआ पार?

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजा भैया का जलवा,धनंजय सिंह की हार-UP के बाहुबलियों का चुनावी रिजल्ट क्या रहा?</p></div>
i

राजा भैया का जलवा,धनंजय सिंह की हार-UP के बाहुबलियों का चुनावी रिजल्ट क्या रहा?

(फोटो- Altered by Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे (UP Election Result 2022) अब हमारे सामने हैं, जनता ने अपना जनादेश दे दिया है. BJP एक बार फिर सत्ता के शिखर पर पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश की राजनीति और बाहुबली (Bahubali) नेताओं की जोड़ी जय-वीरू जैसी है, दोनों एक दूसरे का साथ निभाने की पूरी कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं क्या रहा इन बाहुबलियों का हाल.

धनंजय सिंह की हार

जौनपुर की मल्हनी सीट पर लकी यादव ने एक बार फिर से बाहुबली धनंजय सिंह को 17,527 वोटों से हरा दिया. लकी को 97,357 वोट और धनंजय सिंह को 79,830 वोट मिले. यहां बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह 18,319 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जीत

प्रतापगढ़ की कुण्डा सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया लगातार सातवीं बार विधायक बन गए. उन्होंने एसपी के गुलशन यादव को 30,315 वोटों से हरा दिया. राजा भैया को 99,612 वोट मिले. एसपी के गुलशन यादव को 69,297 वोट मिला. रघुराज प्रताप सिंह पहली बार अपनी पार्टी जनसत्ता दल से चुनाव लड़े. उनकी पार्टी जनसत्ता दल से बाबागंज के प्रत्याशी विनोद ने जीत दर्ज की.

फूलपुर पवई सीट से रमाकांत यादव की जीत

आजमगढ़ की फूलपुर-पवई सीट पर रमाकांत यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के राम सूरत को हराया. समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की है.

भदोही की ज्ञानपुर सीट पर विजय मिश्रा की शिकस्त

भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट पर विजय मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे. निषाद पार्टी के विपुल दुबे ने 73,446 वोट के साथ चुनाव जीत लिया. दूसरे स्थान पर एसपी के राम किशोर बिंद रहे. जिन्हें 67,215 वोट मिले. विजय को 30,753 वोट मिले.

लोनी सीट पर मदन भैया की हार

गाजियाबाद की लोनी सीट पर RLD प्रत्याशी बाहुबली मदन भैया को बीजेपी के नंदकिशोर गुर्जर ने 8,710 वोट से हरा दिया. मदन किशोर शुरुआती राउंड से ही पीछे हो गए थे. नंदकिशोर को 1,27,222 वोट मिले. मदन भैया के 1,18,512 वोट मिले. यहां निर्दलीय रंजीता धामा को 27,255 वोट मिला है. ​​​​​​​

सैयदराजा सीट पर सुशील सिंह की जीत

चंदौली की सैयदराजा सीट पर ब्रजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह ने मनोज सिंह को 10, 656 वोट से हरा दिया है. एसपी प्रत्याशी मनोज सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि जितना वोट सुशील सिंह को मिलेगा उससे बड़े अंतर से उन्हें हराऊंगा. इस सीट पर बसपा के अमित कुमार यादव को 36,635 वोट मिला.

गोसाईगंज सीट पर अभय सिंह का हाल

अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर बाहुबली खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें एसपी के अभय सिंह ने 10,707 वोटों से हरा दिया. आरती को 88,864 वोट मिला. अभय ने 99571 वोट हासिल किया.

मुख्तार अंसारी का बेटा

पूर्वांचल का एक और बाहुबली मुख्तार अंसारी तो जेल में है लेकिन उनका बेटा अब्बास अंसारी मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से चुनाव लड़ा और जीता. अब्बास को करीब सवा लाख वोट मिले. अब्बास ने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को हराया जिन्हें करीब 86 हजार वोट मिले. कुल मिलाकर मुख्तार भले ही खुद व्हीलचेयर पर पहुंच गए हैं लेकिन मऊ में उनकी 'कुर्सी' सही सलामत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT