advertisement
यूपी विधानसभा (UP Chunav 2022) चुनाव में योगी सरकार की दोबारा सत्ता में वापसी हुई है. जनता ने अपना जनादेश सुनाते हुए बीजेपी को सत्ता की चाबी दे दी है. देवरिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां से बीजेपी ने जिले की सभी सीटों पर क्लीन स्वीप कर दिया. विपक्ष के बड़े-बड़े नेता मोदी मैजिक और योगी के नेतृत्व के आगे ढेर हो गए.
देवरिया में विधानसभा की 7 सीटें देवरिया, रुद्रपुर, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर और बरहज शामिल हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. देवरिया सीट से बीजेपी ने सीएम योगी के मीडिया एडवाइजर शलभमणि त्रिपाठी को मैदान में उतारा था. ये उनका पहला चुनाव था. उन्होंने अपने पहले चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने एसपी के अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू को 40,998 वोटों के अंतर से हरा दिया.
पथरदेवा से कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही की किस्तम दांव पर लगी थी. लेकिन, उन्होंने भी अपनी साख बचाते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को 28,926 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया.
बीजेपी- शलभमणि त्रिपाठी- 105892 वोट
एसपी- अजय प्रताप सिंह- 64894 वोट
बीएसपी- रामसरन- 17774 वोट
कांग्रेस- पुरुषोत्तम नारायण सिंह- 2677 वोट
इस सीट पर बीजेपी के शलभमणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार अजय प्रताप सिंह को 40,998 वोटों के अंतर से हराया है.
बीजेपी- जय प्रकाश निषाद- 77990 वोट
एसपी- रामभुआल निषाद- 35976 वोट
बीएसपी- सुरेश तिवारी- 20020 वोट
कांग्रेस- अखिलेश प्रताप सिंह- 30946 वोट
इस सीट पर बीजेपी के जय प्रकाश निषाद ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार रामभुआल निषाद को 42,014 वोटों के अंतर से हराया है.
बीजेपी- सूर्य प्रताप शाही- 93508 वोट
एसपी- ब्रह्माशंकर त्रिपाठी- 64582 वोट
बीएसपी- परवेज आलम- 33489 वोट
कांग्रेस- अंबर जहां- 1949 वोट
इस सीट पर बीजेपी के सूर्य प्रताप शाही ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को 28,926 वोटों के अंतर से हराया है.
बीजेपी- सुरेंद्र चौरसिया- 90222 वोट
एसपी- फासिहा मंजर गजल लारी- 75211 वोट
बीएसपी- पुष्पा शाही- 30327 वोट
कांग्रेस- शाहला अहरारी- 2000
इस सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र चौरसिया ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार फासिहा मंजर गजल लारी को 15,011 वोटों के अंतर से हराया है.
बीजेपी- सभाकुंवर- 90892 वोट
एसपी- आशुतोष उपाध्याय- 72590 वोट
बीएसपी- अजय- 18475 वोट
कांग्रेस- केशव चंद यादव- 4463 वोट
इस सीट पर बीजेपी के सभाकुंवर ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार आशुतोष उपाध्याय को 15,011 वोटों के अंतर से हराया है.
बीजेपी- विजया लक्ष्मी गौतम- 81470 वोट
SBSP- मनबोध प्रसाद- 64676 वोट
बीएसपी- राजेश भारती- 20559 वोट
कांग्रेस- दुलारी देवी- 2718 वोट
इस सीट पर बीजेपी की विजया लक्ष्मी गौतम ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने SBSP उम्मीदवार मनबोध प्रसाद को 16,794 वोटों के अंतर से हराया है.
बीजेपी- दीपक कुमार मिश्रा- 85251 सीट
एसपी- मुरली मनोहर जायसवाल- 68107 सीट
बीएसपी- विनय लाल साहब तिवारी- 23145 वोट
कांग्रेस- रामजी गिरि- 2060 वोट
इस सीट पर बीजेपी के दीपक कुमार मिश्रा ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार मुरली मनोहर जायसवाल को 17,144 वोटों के अंतर से हराया है.
बीजेपी, देवरिया को सोशल इंजीनियरिंग के जरिए साधने में कामयाब रही. यहां कई सिटिंग विधायकों का टिकट काट नए चेहरों को मैदान में उतारा. बताया जा रहा था कि लोगों की इन विधायकों के खिलाफ नाराजगी है. इसको देखते हुए बीजेपी ने देवरिया से सत्यप्रकाशमणि त्रिपाठी का टिकट काटकर पत्रकार से नेता बने शलभमणि त्रिपाठी को दिया. ऐसे ही रामपुर कारखाना से सिटिंग विधायक कमलेश शुक्ला का टिकट काटकर सुरेंद्र चौरसिया को मैदान में उतारा. वहीं, बरहज से सुरेश तिवारी का टिकट काट दीपक मिश्रा को टिकट थमा दिया.
देवरिया में बीजेपी की टिकट काट नीति के बाद नाराज जनता को मनाने के लिए पीएम मोदी और योगी की रैलियां आयोजित की गईं. जिसका फायदा बीजेपी को मिला और यहां की सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज की.
देवरिया जिला गोरखपुर से सटा हुआ है. लिहाजा, यहां सीएम योगी का काफी प्रभाव माना जाता है. जिसका असर भी चुनाव पर दिखा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)