Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखिलेश के साथ PC में जयंत का आरोप- BJP की वैन को अनुमति लेकिन हमें नहीं

अखिलेश के साथ PC में जयंत का आरोप- BJP की वैन को अनुमति लेकिन हमें नहीं

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि, अधिकारियों को दबाव बनाने के लिए लगाया गया है. हम इसकी लिखित शिकायत करेंगे.

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>जयंत चौधरी और&nbsp;अखिलेश यादव</p></div>
i

जयंत चौधरी और अखिलेश यादव

फोटो- The Quint

advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में अमित शाह के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट वोटरों को लुभाने और जयंत चौधरी को न्योता देने के बाद अखिलेश यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उनके गठबंधन सहयोगी जयंत चौधरी भी साथ रहे.

बिना नाम लिए जयंत ने बीजेपी पर किया कटाक्ष

जयंत चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत लोग संशय लगा रहे थे कि अखिलेश जी और मेरा मिलन होगा कि नहीं लेकिन हमारा तो मिलन पहले ही चुका है और हमारा निर्णय ठौस है. दरअसल हाल ही में अमित शाह ने जयंत चौधरी के लिए कहा था कि उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. और कुछ जाट नेताओं से बातचीत भी अमित शाह ने की थी.

प्रेस कॉन्फ्रेस में अखिलेश यादव ने सबसे पहले मैं आपसे माफी मांगता हूं. देरी का कारण मुझे नहीं बताया गया. मैं कई घंटे तक हेलीकॉप्टर में बैठा रहा उसके बाद मैं आपके बीच पहुंचा. मैं उसको धन्यवाद देता हूं जिसके कारण मैं यहां पहुंच सका.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि चौधरी चरण सिंह जी, बाबा टिकैत और नेता जी ने समय-समय पर काम किया कि कैसे किसानों को खुशहाल बनाया जाए और जो सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है उनको जगाया जाए.

मुझे खुशी है इस बात की है कि जयंत चौधरी जी और मैं एक साथ मिलकर उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

बीजेपी की वैन को अनुमति लेकिन हमें नहीं- जयंत चौधरी

एक पत्रकार द्वारा चुनाव के नियमों के अनुपालन के जवाब में आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि 27 जनवरी को बुढ़ाना क्षेत्र से प्रत्याशी राजपाल बालियान ने ऑनलाइन चुनाव आयोग से निवेदन किया कि वो अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए वीडियो वैन चलाना चाहते हैं लेकिन एक दिन बीत चुका है अभी तक उन्हें अनुमति नहीं दी गई. जबकि बीजेपी की वैन पूरे प्रदेश में चलाई जा रही हैं.

दबाव बनाकर वोट डलवाने की करेंगे शिकायत

जयंत ने आगे कहा कि हमारी पार्टी और गठबंधन के लोग चुनाव अधिकारी से मिलेंगे और इसकी शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों में सरकार से बहुत नाराजगी है और गठबंधन की तरफ वह देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की व्यवस्था में अधिकारी उनके वोटर आईडी कार्ड मंगवा रहे हैं. मैं सभी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों से निवेदन करना चाहूंगा कि सतर्क रहें.

इसी सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि जयंत चौधरी जी ने ठीक बात कही है कि उत्तर प्रदेश में अधिकारियों को लगाया गया है कि वह दबाव बना करके वोटर आईडी ले लें और आधार कार्ड ले लें और जिस प्रकार से जिला पंचायत चुनाव में अधिकारियों ने मनमर्जी के वोट डलवाए थे उसी प्रकार इस बार भी दबाव बनाएं. हम इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

300 यूनिट बिजली फ्री का वादा दोहराया

अखिलेश ने अपनी वार्ता में कहा है कि 300 यूनिट बिजली फ्री होगी, सिंचाई बिजली माफ होगी, किसानों के लिए एमएसपी पर खरीद के लिए जो इंतजाम करने पड़ेंगे वह किए जाएंगे सरकार की तरफ से. वहीं किसानों के लिए उनके गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े भुगतान के लिए फार्मर क्रॉप्स फंड और फॉर्म रिवाल्विंग फंड बनाएंगे.

लैपटॉप पहले भी बांटा था फिर बाटेंगे

अखिलेश ने आगे कहा कि सपा सरकार ने लैपटॉप पहले भी बांटा था फिर बाटेंगे समाजवादी पेंशन पहले भी दी थी आगे भी देंगे और वही मैं इस मौके पर याद दिलाना चाहता हूं भाजपा को कि कम से कम अब चुनाव आ गया है अपना संकल्प पत्र तो पलटें, जो जो वादे किए थे वह क्या पूरे हुए उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए आज भी आंकड़ों से खिलवाड़ कर रहे हैं और जब भारतीय जनता पार्टी गिर जाती है तो बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने का काम करती है.

मुझे उम्मीद है क्षेत्र में हमेशा गंगा जमुनी तहजीब भाईचारा और आपस में मिलकर के नकारात्मक सोच को हमेशा नाकारा है इस चुनाव में भी नकारात्मक सोच को नकारने का काम करेंगे

कृषि कानूनों पर बीजेपी को घेरा

एसपी प्रमुख ने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि किसानों के लिए सपना देखा था कि वह संपन्न हों लेकिन जो हालात हैं, भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को कहा कि आय उनकी दुगनी होगी, फसल समय पर खरीदी जाएगी और भुगतान भी समय पर होगा लेकिन जिस तरीके से तीन कानून लाए गए, बिना किसानों की राय मशवरा के और मैं बधाई देना चाहता हूं उनकी ताकत का एहसास दिलाया. लोकतंत्र में किसानों ने एकजुट होकर और सब कुछ भूलकर के एक साथ आए और सरकार को कानून वापस लेने पड़े.

मैं किसानों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई भी ऐसे काले कानून उत्तर प्रदेश में लागू नहीं हो पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jan 2022,06:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT