मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP और पंजाब चुनाव: दलित मतदाताओं तक बीजेपी की पहुंच क्यों गिर रही है?

UP और पंजाब चुनाव: दलित मतदाताओं तक बीजेपी की पहुंच क्यों गिर रही है?

पंजाब के अन्य समुदायों की तरह दलित भी आगामी चुनाव में बीजेपी को एक हारी हुई पार्टी के रूप में में देखते हैं.

अजय बोस
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी को दलित समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने में ज्यादा सफलता नहीं मिली है</p></div>
i

बीजेपी को दलित समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने में ज्यादा सफलता नहीं मिली है

(Photo: Namita Chauhan/The Quint)

advertisement

पंजाब (Punjab) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनावों के मौजूदा दौर में दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा किए जा रहे कड़े प्रयासों में बाधा आती दिख रही है. पंजाब और उत्तर प्रदेश दोनों जगह दलित एक प्रमुख फैक्टर है लेकिन बीजेपी को दलित समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने में ज्यादा सफलता नहीं मिली है. इसके कई कारण हैं.

वैसे तो पंजाब में 32 प्रतिशत दलित समुदाय को बीजेपी (जिसने पिछले पांच सालों में कांग्रेस के शासन के दौरान कोई भूमिका नहीं निभाई है) के खिलाफ कोई विशेष शिकायत नहीं है.

लेकिन राज्य के अन्य समुदायों की तरह दलित भी आगामी चुनाव में बीजेपी को एक हारी हुई पार्टी के रूप में में देखते हैं. राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीधा मुकाबला बन रहा है. दरअसल, दलित इस बात से काफी खुश हैं कि कांग्रेस ने जहां चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का पहला दलित मुख्यमंत्री नियुक्त किया है वहीं मौजूदा आप नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा भी दलित हैं.

पंजाब के दलित समुदाय ने कभी बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं दिया

यह पहली बार है जब दलितों ने बड़ी संख्या में होने के बावजूद पंजाब की राजनीति में इतनी प्रमुख भूमिका निभाई है और वे काफी हद तक बीजेपी के प्रति उदासीन रहे हैं.

विडंबना यह है कि बीजेपी ने आरएसएस की सलाह पर, दलितों, निचली पिछड़ी जातियों और शहरी हिंदुओं के साथ हिंदुत्व के बैनर तले एक वैकल्पिक गठबंधन बनाने की मांग की थी. बीजेपी पंजाब में दलित मुख्यमंत्री की मांग करने वाली पहली पार्टी भी है.

अभी हाल ही में बीजेपी और चुनाव आयोग दोनों ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा पंजाब में मतदान को 14 फरवरी की निर्धारित तिथि से स्थगित करने के आह्वान का तेजी से समर्थन किया क्योंकि यह दलित संत रविदास की वार्षिक वर्षगांठ समारोह के बहुत करीब था. राज्य में बड़ी संख्या में संत रविदास के अनुयायी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जो दलित वोट बीजेपी को मिला था उसका मोहभंग हुआ है

पंजाब से इतर उत्तर प्रदेश में बीजेपी मजबूत स्थिति में है. वहीं यूपी में भी आने वाले चुनावों में दलित वोट महत्वपूर्ण होगा. 2014 में जब मोदी की हवा चली तो बीजेपी को दलित समुदाय ने वोट किया जिसने परंपरागत रूप से कभी पार्टी का समर्थन नहीं किया था.

बीजेपी ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में और 2019 के लोकसभा चुनावों में न केवल निम्न पिछड़ी जातियों का बल्कि गैर-जाटव दलित वोटों का बहुमत भी हासिल किया. साथ ही साथ कई बीएसपी सपोर्टर जाटव यूवी वोट बैंक को भी बीजेपी साधने में कामयाब रही.

हालांकि, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सियासी नैरेटिव बदल रहा है.

वहीं मायावती का कद यूपी की राजनीति में गैर हाजिरी (भले ही वह किसी भी कारण से हो) के कारण और नीचे गिर गया है, साथ ही बीजेपी को इसका लाभ मिलेगा ये नहीं कहा जा सकता. क्योंकि ग्राउंड रिपोर्टों से पता चलता है कि जहां पुराने जाटव वोट अभी भी बीएसपी के प्रति वफादार हैं, वहीं युवा वर्ग जो पहले बीजेपी के पक्ष में था वह अब समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर झुक रहा है.

समाजवादी पार्टी को कैसे मिल सकता है फायदा?

बीजेपी के लिए इससे भी ज्यादा नुकसानदेह बात यह हो सकती है कि उसके नए गैर-जाटव दलित वोट बैंक में दरारे हैं, साथ ही निचली पिछड़ी जातियों का लाभ भी नहीं मिलता दिख रहा है.

इन सबको मद्देनजर रखकर यह कहा जा सकता है कि बीजेपी को होने वाला नुकसान समाजवादी पार्टी गठबंधन के लिए एक सीधा लाभ हो सकता है, जो स्पष्ट रूप से उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मजबूती से टक्कर दे रही है.

एक दलित एक्टिविस्ट ने बताया कि, "जहां तक ​​जाटवों का सवाल है, वे बीएसपी को वोट देंगे अगर वह किसी निर्वाचन क्षेत्र में जीत की स्थिति में है, लेकिन अगर नहीं, तो वे बीजेपी को हराने के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार चुनने की संभावना रखते हैं. पासी, जो जाटवों के बाद दूसरा सबसे बड़ा दलित समूह है इसने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बाजेपी के लिए भारी मतदान किया था, लेकिन अब वे समाजवादी पार्टी के गठबंधन के लिए बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. वाल्मीकि, धोबी और खटीक जैसे अन्य छोटे गैर-जाटव दलित समूहों में भी विभाजन हैं, जो परंपरागत रूप से बीजेपी की ओर झुके हुए हैं."

दलित वोटों से दूर जाती बीजेपी की यूपी में क्या स्थिति हो सकती है?

दलित एक्टिविस्ट ने कहा कि दलितों में बीजेपी के प्रति मोहभंग और गुस्सा है. यह गुस्सा मुख्य रूप से पिछले पांच सालों में गंभीर आर्थिक संकट और दलितों पर हुए अत्याचारों की वजह से उपजा है. ये अत्याचार सबसे ज्यादा दलित महिलाओं के खिलाफ हुई है. उन्होंने आगे कहा

दलितों की रक्षा करने या उनकी आर्थिक भलाई की देखभाल करने से दूर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीन उच्च जाति-प्रभुत्व वाली पुलिस और प्रशासन दलितों, मुसलमानों और निचली पिछड़ी जातियों जैसे अन्य कमजोर वर्गों के साथ-साथ दलितों को आतंकित कर रहे हैं."

इस तरह दलितों का बीजेपी के प्रति मोहभंग केवल बीजेपी को इस चुनाव में महंगा साबित नहीं होगा बल्कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि उन्हीं की वजह से दलित वोट बीजेपी की तरफ आ पाया था.

(लेखक दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार हैं और 'बहनजी: ए पॉलिटिकल बायोग्राफी ऑफ मायावती' के लेखक हैं. यहां व्यक्त किए गए विचार लेखक के अपने हैं. क्विंट न तो इसका समर्थन करता है और न ही इसके लिए जिम्मेदार है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT