advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति रोज एक सवाल कर रही थी कि मायावती कहां हैं? उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में BSP की अध्यक्ष मायावती की सक्रियता पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे. यहां तक कहा जा रहा था कि मायावती और उनकी पार्टी का सूरज अब ढलने लगा है. लेकिन अब मायावती इज बैक, बीएसपी चीफ मायावती ने आगरा में रैली की है और इसी बात का जवाब दिया है कि वे अब तक कहां थी.. लेकिन क्या वाकई ऐसा है, क्या मायावती इतनी कमजोर हो गई हैं कि खुद अपनी हार मान चुकी हैं या फिर माजरा कुछ और है. आज इसी सवाल का जवाब ढूंढेंगे इस पॉडकास्ट में.
फिलहाल हर कोई समझना चाहता है कि आखिर मायावती की इस चुनाव में क्या भूमिका होने वाली है. वो किसी के साथ गठबंधन कर रही हैं या नतीजे आने के बाद किंग मेकर की भूमिका निभाएंगी, कई जगह ये भी अफवाहें कि मायावाती अंदरखाने बीजेपी के साथ साठ गांठ करके बैठी है. अब तक मायावती अपने ट्विटर के जरिए ही एसपी, कांग्रेस और बीजेपी को निशाना बनाती रही है लेकिन आज आगरा के मैदान में उतर कर फिर तीनों पार्टीयों पर निशाना साधा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)