Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गाजियाबाद:किसान वोट के BJP झुकाव और रालोद से टिकट असमंजस के चलते SP टिक ही न पाई

गाजियाबाद:किसान वोट के BJP झुकाव और रालोद से टिकट असमंजस के चलते SP टिक ही न पाई

Sahibabad सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा को कुल 322045 वोट मिले.

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>गाजियाबाद:पांचों सीटों पर BJP ने खिलाया कमल,साहिबाबाद सीट पर टूटा वोटिंग रिकॉर्ड&nbsp;</p></div>
i

गाजियाबाद:पांचों सीटों पर BJP ने खिलाया कमल,साहिबाबाद सीट पर टूटा वोटिंग रिकॉर्ड 

(फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे (UP Election Results) आ चुके हैं. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) ने राज्य में बहुमत हासिल कर लिया है. यूपी विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद जिले की हर सीट पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. जिले की साहिबाबाद सीट पर बीजेपी ने रिकॉर्डतोड़ वोट हासिल किया, यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा ने आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को 214845 वोटों से वोटों से मात दी. सुनील शर्मा को कुल 322045 वोट मिले.

किस सीट पर क्या स्थिति?

गाजियाबाद सदर

  1. अतुल गर्ग (BJP)- 149841

  2. विशाल वर्मा (SP)- 44452

  3. कृष्ण कुमार (BSP)- 32554

  4. सुशांत गोयल (INC)- 11778

लोनी

  1. नंद किशोर (BJP)- 127222

  2. मदन भैया (RLD)- 118512

  3. रंजीता धामः (निर्दलीय)- 27255

  4. अकील (BSP)- 25676

मोदी नगर

  1. डॉ.मंजू सिवाचा (BJP)- 112859

  2. सुदेश शर्मा (RLD)- 78266

  3. डॉ. पूरम गर्ग (BSP)- 26621

  4. नीरज कुमारी (INC)- 2062

मुरादनगर

  1. अजीत पाल त्यागी (BJP)- 168282

  2. सुरेंद्र कुमार मुन्नी (RLD)- 71594

  3. अयूव खान (BSP)- 20402

  4. विजेंद्र यादव (INC)- 6984

साहिबाबाद

  1. सुनील कुमार शर्मा (BJP)- 322045

  2. अमरपाल शर्मा (SP)- 107759

  3. अजीत कुमार पाल (BSP)- 24021

  4. संगीता त्यागी (INC)- 10240

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद जिले में 54.92 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत मोदीनगर का था. अगर सबसे कम वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो साहिबाबाद में 47.03 प्रतिशत के साथ सबसे कम वोटिंग हुई थी लेकिन यहां से बीजेपी प्रत्याशी ने नया रिकॉर्ड बनाया

बीजेपी की जीत की वजह?

फ्री राशन स्कीम आई काम

महीने में 2 बार फ्री राशन देने की सरकार की योजना लोगों को काफी पसंद आई, इस योजना का फायदा 15 लाख से ज्यादा लोगों को मिल रहा है, इसलिए इन वोटरों का झुकाव भी बीजेपी की तरफ रहा.

महिला सुरक्षा 

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी महिलाओं का झुकाव बीजेपी की ओर रहा. इलाके में महिलाओं की सुरक्षा बड़ा मुद्दा रही है. महिलाओं ने एक बार फिर योगी सरकार पर भरोसा जताया और बीजेपी को वोट दिया.

कृषि बिल वापस लेने का मिला फायदा

कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन करीब एक साल से चल रहा था, किसान सरकार से नाराज भी थे, लेकिन चुनाव से ऐन पहले मोदी सरकार का कृषि कानून वापस लेना बीजेपी के पक्ष में गया और किसानों का झुकाव बीजेपी की तरफ हुआ.

SP गठबंधन ने टिकट बंटवारे में की देरी 

मुरादनगर के सदरपुर, महरौली, काजीपुरा, कस्बा एरिया के वोटर्स से सपा रालोद गठबंधन को काफी उम्मीद थी, लेकिन यहां पर भी बीजेपी को भरपूर वोट मिला. राजनीतिक विशेषज्ञ सपा रालोद गठबंधन की हार का एक कारण यह भी बताते हैं कि टिकट के वितरण में उहापोह की स्थिति बनी रही, मुरादनगर सीट को लेकर असमंजस की स्थिति अंत तक बनी रही, जिसका फायदा बीजेपी को मिला,

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT