advertisement
यूपी चुनाव (UP Election Result 2022) के नतीजे आ चुके हैं. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. कानपुर नगर जिले में बीजेपी ने 7 सीटों पर अपना कब्जा जमाया तो सपा ने 3 सीटें जीती.
बीजेपी- राहुल बच्चा सोनकर- 123,094 वोट
एसपी- रचना सिंह- 80,743 वोट
बीएसपी- मधु सिंह गौतम- 31,426 वोट
कानपुर की बिल्हौर सुरक्षित विधानसभा सीट है. यहां कुल 50.34 फीसदी वोट पड़े थे. यहां से बीजेपी के राहुल बच्चा सोनकर ने समाजवादी पार्टी की रचना सिंह को 42351 वोटों के मार्जिन से हराया है.
बीजेपी- नीलिमा कटियार- 98,997 वोट
एसपी- सतीश कुमार निगम- 77,462 वोट
बीएसपी- अरुण मिश्रा- 6,615 वोट
कल्याणपुर विधानसभा सीट पर कुल 52.71 फीसदी वोट पड़े थे. यहां से बीजेपी से नीलिमा कटियार ने एसपी के सतीश कुमार निगम को 21535 वोटों के मार्जिन से हराया है.
बीजेपी- महेश त्रिवेदी- 114,111 वोट
कांग्रेस- अजय कपूर- 76,351 वोट
बीएसपी- मोहन मिश्रा- 3,846 वोट
किदवई नगर विधानसभा सीट पर कुल 55.39 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां से बीजेपी से महेश त्रिवेदी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के अजय कपूर को 37760 वोटों के मार्जिन से हराया है.
एसपी- हाजी इरफान सोलंकी- 79,163 वोट
बीजेपी- सलिल विश्नोई- 66,897 वोट
कांग्रेस- हाजी सुहेल अहमद- 5,616 वोट
सीसामऊ विधानसभा सीट पर कुल 50.68 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां, से एसपी से हाजी इरफान सोलंकी ने भारतीय जनता पार्टी के सलिल विश्नोई को 12266 वोटों के मार्जिन से हराया है.
एसपी- मोहम्मद हसन रूमी- 94,729 वोट
बीजेपी- रघुनन्दन भदौरिया- 74,742 वोट
कांग्रेस- सोहेल अख्तर अंसारी- 13,279 वोट
कानपुर कैंट विधानसभा सीट पर कुल 49.99 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां, से एसपी से मोहम्मद हसन रूमी ने बीजेपी के रघुनंदन भदौरिया को 19987 वोटों के मार्जिन से हराया है.
एसपी- अमिताभ बाजपेई- 76,897 वोट
बीजेपी- सुरेश अवस्थी- 68,973 वोट
बीएसपी- टोनी जयसवाल- 1,387 वोट
आर्यनगर विधानसभा सीट पर कुल 50.56 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां से समाजवादी पार्टी से अमिताभ बाजपेई ने भारतीय जनता पार्टी के सुरेश अवस्थी को 7924 वोटों के मार्जिन से हराया है.
बीजेपी- सुरेंद्र मैथानी- 117,501 वोट
एसपी- सम्राट विकास- 36,605 वोट
करिश्मा ठाकुर- 26,267 वोट
गोविंदनगर विधानसभा सीट पर कुल 61.13 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां से बीजेपी से सुरेंद्र मैथानी ने एसपी के सम्राट विकास को 80896 वोटों के मार्जिन से हराया है.
बीजेपी- अभिजीत सिंह सांगा- 107,330 वोट
एसपी- मुनेंद्र शुक्ला- 86,257 वोट
कांग्रेस- अशोक कुमार- 4,447 वोट
बिठूर विधानसभा सीट पर कुल 44.46 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां से बीजेपी से अभिजीत सांगा ने एसपी के मुनेंद्र शुक्ला को 21073 वोटों के मार्जिन से हराया है.
बीजेपी- सतीश महाना-152,883 वोट
एसपी- फतेह बहादुर सिंह गिल- 70,622 वोट
बीएसपी- सुरेंद्र पाल सिंह- 15,113 वोट
महाराजपुर विधानसभा सीट पर कुल 60.60 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां से बीजेपी से सतीश महाना ने एसपी के फतेह बहादुर सिंह गिल को 82261 वोटों के मार्जिन से हराया है. बता दें, सतीश महाना लगातार बीजेपी से 8वीं बार विधायक बने हैं.
अपना दल (सोनेलाल)- सरोज कुरील- 81,727 वोट
एसपी- भगवती सागर- 67,253 वोट
बीएसपी- प्रशांत अहिरवार- 32,472 वोट
घाटमपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर कुल 41.60 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां से अपना दल (सोनेलाल) सरोज कुरील ने एसपी के भगवती सागर को 14474 वोटों के मार्जिन से हराया है.
औद्योगिक नगरी की धूमिल हो रही पहचान को फिर से उजाला देने के लिए यहां पर बड़े पैमाने पर निवेश हुआ. इसी तरह सीसामऊ नाले को भी गंगा में गिरने से रोका गया. यह नाला चुनावी मुद्दा भी बना. बीजेपी ने इसको जमकर भुनाया. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, डिफेंस कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी मिलने से पूरे मंडल की पहचान फिर से राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. इसी तरह स्मार्ट सिटी के बाद मेट्रो सिटी के रूप में भी औद्योगिक नगरी ने प्रगति की है. घाटमपुर में लगभग तैयार हो चुका सोलर पावर प्लांट सिर्फ कानपुर मंडल ही नहीं, पूरे प्रदेश को रोशन करने की क्षमता रखता है. उन सब चीजों को आगे रखकर बीजेपी ने जनता के बीच अपने पांव पसारे.
समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी एक विशेष जाति और धर्म का पक्ष ले रही है. पार्टी लगातार उस एनकाउंटर की बात करती रही, जिसमें विकास दुबे के साथ 7 अन्य लोग मारे गए थे और किस तरह से उनके परिवारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमेशा ये आरोप लगता है कि ये सरकार ठाकुरों की है और ये प्रभावी ब्राह्मणों को दबाना चाहते हैं.
मौके को भुनाने के लिए कांग्रेस ने विकास दुबे के करीबी अमर दुबे (जो 2020 में एनकाउंटर के दौरान मारा गया था) की साली नेहा तिवारी (खुशी दुबे की बहन) को कल्याणपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया. कानपुर एक समय कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन अब यहां पर लड़ाई बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)