advertisement
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार, 7 दिसंबर को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर (Gorakhpur) में 9,600 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली की तीन मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी वालों को यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए. लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोरखपुर में हमने तीन सूत्रों पर काम करना शुरू किया.
केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार पर पीएम मोदी ने कहा कि “जब डबल इंजन की सरकार होती है तो दोगुनी तेजी से काम होता है, ब नेक नीयत से काम होता है तो आपदाएं भी अवरुद्ध नहीं बन पाती है. जब गरीब , शोषित और बंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है तब परिश्रम भी होता है और परिणाम भी निकलता है. गोरखपुर का आज का आयोजन इस बात का भी सबूत है कि जब नया भारत ठान लेता है तो इसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.”
गोरखपुर में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जम कर निशाना साधा है. उन्होंने लोगों से कहा कि “लाल टोपी वालों को आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है. इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है”
गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि 'मोदी है तो मुमकिन है'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)