ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी गोरखपुर में AIIMS समेत 9,600 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

22 जुलाई 2016 को पीएम मोदी ने गोरखपुर एम्स का शिलान्यास किया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election) से पहले शिलान्यास और उद्घाटन का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी कीमत 9,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री द्वारा आज गोरखपुर में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है-

  • 8603 करोड़ रुपये की लागत से बना हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (HURL) का एक खाद कारखाना

  • एक अत्याधुनिक एम्स गोरखपुर अस्पताल, जिसमें 300 बेड और 14 ऑपरेशन थिएटर हैं. गोरखपुर एम्स 112 एकड़ में तैयार हुआ है और ये 300 बेड का अस्पताल है.

  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आईसीएमआर की क्षेत्रीय इकाई क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) में 36 करोड़ की लागत वाले एक हाई-टेक लैब का उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि 22 जुलाई 2016 को पीएम मोदी ने गोरखपुर एम्स का शिलान्यास किया था.

पीएम मोदी आज गोरखपुर में लोगों को एक रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर की भी सौगात देंगे. इसमें 125 एमबीबीएस की सीटें भी हैं.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी इन तीन मेगा परियोजनाओं के साथ पूर्वी यूपी के "विकास के सपने को साकार" करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार शाम गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्लांट और एम्स का उद्घाटन कार्यक्रम भव्य होगा. उत्तर प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक" है.

खाद कारखाना से मिलेगा रोजगार

अधिकारियों के मुताबिक गोरखपुर खाद कारखाना, हर साल 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम-लेपित यूरिया का उत्पादन करेगा. इस परियोजना से न केवल किसानों के जीवन में समृद्धि आने की उम्मीद है, बल्कि युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 20,000 रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें