advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के तीसरे चरण का प्रचार शुक्रवार को थम जाएगा, 16 जिलों की 59 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा. बीजेपी और एसपी के लिए यह चरण अहम माना जा रहा है. इस चरण में कई जिले ऐसे हैं, जो कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता था, लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां जबरदस्त सेंधमारी की थी और 59 में से 49 सीटें जीतीं थीं. एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीट मिली थी. एसपी के लिए चुनौती अपने गढ़ को दोबारा पाने की है वहीं बीजेपी के लिए चुनौती अपना पिछला रिकॉर्ड दोहराने की है.
सिरसागंज सीट पर मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. कानपुर की किदवईनगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय कपूर और सीसामऊ सीट पर एसपी के हाजी इरफान सोलंकी फिर मैदान में हैं. फर्रखाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं. बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए विधायक रामवीर उपाध्याय सादाबाद से फिर मैदान में हैं.
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फरुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा में मतदान होना है. चुनाव आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. आयोग ने गुरुवार को तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों के अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और तैयारियों जायजा लिया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम छह बजे थम जाएगा. इसके बाद से जनप्रतिनिधि प्रचार-प्रसार नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि मतदान 20 फरवरी की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुविधा और कोविड से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था कराई गई है. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पोलिंग बूथ पर आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)