Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP विधानसभा चुनाव: बीजेपी और निषाद पार्टी साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

UP विधानसभा चुनाव: बीजेपी और निषाद पार्टी साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी पूर्वांचल में निषाद पार्टी को 3-4 सीटें दे सकती है.

क्‍व‍िंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP विधानसभा चुनाव</p></div>
i

UP विधानसभा चुनाव

null

advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दोनों दलों के गठबंधन का ऐलान कर दिया गया है. लखनऊ में केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा

बीजेपी का निषाद पार्टी के साथ गठबंधन है. हम 2022 का विधानसभा चुनाव और ताकत के साथ मिलकर लड़ेंगे अपना दल भी हमारे साथ जुड़ा है. मेरा विश्वास है कि बीजेपी 2022 के चुनाव में हर समाज को गहराई से साथ लेने में सफल होगी.

प्रधान ने कहा कि उन्होंने राज्य का दौरा किया है और लोगों से मुलाकात की है और उन्हें विश्वास है कि पार्टी अधिक ताकत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को संबोधित किया गया है और उचित समय पर सभी को पता चल जाएगा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि तीनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे, हालांकि, उन्होंने तीनों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था का जिक्र नहीं किया.

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इस कहा, "मैं तो बीते तीन दिन से यूपी में हूं. अब यहां निषाद पार्टी के साथ बीजेपी का गठबंधन है. 2022 में हम ताकत के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हमारी इस गठबंधन में अपना दल भी साथ रहेगा. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव होगा. प्रधान ने कहा कि मैंने महसूस किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जनता का अटूट भरोसा है. यह तो दिख गया कि प्रजातंत्र में विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी होती है. 2022 में उत्तर प्रदेश की जीत महत्वपूर्ण है.

बता दें कि लखनऊ में गुरुवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर देर रात बैठक हुई, जिसमें सीएम के अलावा, धर्मेंद्र प्रधान, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे.

माना जा रहा है कि बीजेपी पूर्वांचल में निषाद पार्टी को 3-4 सीटें दे सकती है. इस बैठक में संजय निषाद को नामित एमएलसी बनाए जाने और काबिनेट विस्तार होने पर मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Sep 2021,12:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT