Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी में BJP को 100 से ज्यादा सीटों का नुकसान, लेकिन बन सकती है सरकार- सर्वे

यूपी में BJP को 100 से ज्यादा सीटों का नुकसान, लेकिन बन सकती है सरकार- सर्वे

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले फिर सामने आया नया सर्वे

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव</p></div>
i

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) से पहले एक और नया सर्वे सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि बीजेपी को राज्य में बड़ा नुकसान होने जा रहा है. एबीपी-सी वोटर के सर्वे में बताया गया है कि बीजेपी को अबकी बार 100 से ज्यादा सीटों का नुकसान हो सकता है, हालांकि पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है.

सर्वे में किसे कितनी सीटें?

इस सर्वे में बताया गया है कि यूपी में बीजेपी को 403 सीटों में से 217 सीटें मिल सकती हैं. यानी पार्टी को इस बार 108 सीटों का नुकसान हो सकता है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

वहीं समाजवादी पार्टी की सीटों में इजाफा दिखाया गया है. अखिलेश यादव की पार्टी को आने वाले चुनावों में 156 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं. यानी बीजेपी को जितनी सीटों का नुकसान होगा, वो सीटें एसपी अपने खाते में ले जा सकती है.

बात अगर कांग्रेस की करें तो इस बार के सर्वे में कांग्रेस को 8 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं. जबकि मायवती की बीएसपी को 18 सीटों का अनुमान है. वहीं अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले सर्वे के मुकाबले बीजेपी को अब ज्यादा नुकसान

बता दें कि पिछले महीने, यानी अक्टूबर में आए एबीपी-सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलती दिखाई गई थीं. इसमें बताया गया था कि बीजेपी को 241 से लेकर 249 सीटें मिल सकती हैं. लेकिन एक महीने के बाद ये घटकर 217 तक पहुंच चुकी हैं. यानी बीजेपी को चुनाव से पहले सीटों का नुकसान हो सकता है. इसमें लखीमपुर खीरी कांड और पुलिस पर लगते गंभीर आरोपों का असर देखा जा सकता है.

पिछले सर्वे में अखिलेश यादव की एसपी को 130 से 138 सीटों का अनुमान लगाया था, जो अब बढ़कर 156 तक पहुंच चुकी हैं. वहीं कांग्रेस और बीएसपी की सीटों में भी मामूली बढ़त देखी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Nov 2021,06:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT