Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP चुनावः मिर्जापुर का ऐसा गांव जहां मिलता है बस 1 डिब्बा पानी...पी लो या नहा लो

UP चुनावः मिर्जापुर का ऐसा गांव जहां मिलता है बस 1 डिब्बा पानी...पी लो या नहा लो

गांव वालों ने क्विंट को बताया कि, उन्हें 24 घंटे में एक डिब्बा पानी मिलता है, गांव में कोई शादी भी नहीं करना चाहता

पीयूष राय
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mirzapur के लहूरिया दह गांव</p></div>
i

Mirzapur के लहूरिया दह गांव

Photo-The Quint 

advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के तहत क्विंट का चुनावी कांरवा जब मिर्जापुर(Mirzapur) के लहुरिया दह गांव पहुंचा, तो पाया कि इस गांव को तो पानी नसीब ही नहीं है. पानी है तो महज एक इंसान के लिए सिर्फ एक डिब्बा..वो भी पूरे 24 घंटे बाद..जब इस गांव के लोगों से बात की तो बताया कि यहां सिर्फ एक पानी का टैंकर आता है, जिससे सिर्फ एक घर में एक व्यक्ति को एक डिब्बा पानी ही मिलता है. उनका नहाना, पानी पीना और अन्य काम करना ये सब उस एक डिब्बे पर निर्भर हो जाता है.

गांव के लोगों ने क्विंट को बताया कि जब उन्हें इससे ज्यादा पानी की जरूरत होती है, तो उन्हें काफी दूर पथरीले रास्तों से होकर एक झरने से पानी लेने जाना पड़ता है. पानी के कमी के कारण लोग कई दिनों तक नहा नहीं पाते. पानी की कमी के कारण इस गांव की जिंदगी थम सी गई है.

लहुरिया दह गांव में नहीं करेंगे शादी

गांव की निवासी रामकली ने बताया कि घर में जवान लड़की और जवान लड़का है. पानी की समस्या की वजह से कोई यहां शादी की बात करने नहीं आ रहा है .उन्होंने बताया कि इतनी समस्या होने की वजह से बताइये हम कैसे किसी को वोट कर दें.

आपको बता दें, मिर्जापुर के लहुरिया दह गांव में पानी की समस्या दशकों पुरानी है, लेकिन समाधान के नाम पर अभी भी आश्वासन ही मिल रहा है. यह गांव गवाही दे रहा है कि हर घर नल योजना कितना हकीकत और कितना फसाना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT