advertisement
उत्तर प्रदेश विधान चुनाव 2022 के परिणाम (election result 2022) सामने हैं. 403 सदस्यों वाली यूपी विधानसभा के लिए सात चरणों में हुए इस बार के चुनाव में 4400 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया, इन प्रत्याशियों में 560 महिला उम्मीदवार थीं, जिन्होंने चुनावी रण में हुंकार भरी. कांग्रेस ने तो महिलाओं को फोकस करते हुए 'लड़की हूं, लड़ सकती' का नारा खूब चलाया था. आइए जानते किन-किन विधानसभा में महिला कैंडिडेट्स ने चुनावी लड़ाई लड़ते हुए जीत अपने नाम की...
403 सदस्यों वाली यूपी विधानसभा के लिए 2017 में हुए चुनाव में केवल 485 महिलाएं ही मैदान में थीं. इनमें से केवल 41 ही जीत पाई थीं. साल 2012 में 16वीं विधानसभा चुनाव में 35 महिलाएं विधायक चुनकर आई थीं. वहीं, इस साल 560 महिला उम्मीदवार मैदान पर थीं.
इस साल पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए चुनावी मैदान में 13% महिला प्रत्याशियों ने हुंकार भरी थी.
2017 विधानसभा चुनाव में कुल उम्मीदवारों में से 9% टिकट ही महिलाओं दिए गए थे.
इस बार यानी 2022 में महिला उम्मीदवारों की संख्या में 4% का इजाफा हुआ है.
बहुजन समाज पार्टी यानी BSP ने 37 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था.
समाजवादी गठबंधन की ओर से 46 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान पर थीं.
जबकि NDA यानी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की तरफ से 47 महिलाएं चुनौती प्रस्तुत कर रही थीं.
वहीं कांग्रेस ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं! अभियान के साथ सबसे ज्यादा महिलाओं को चुनावी रण में भेजा था.
चुनाव आयोग द्वारा देर रात प्राप्त आंकड़ों के अनुसार...
NDA यानी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की तरफ से 32 महिलाएं जीत चुकी थीं.
एसपी और उसके सहयोगी दलों की तरफ से 14 महिला प्रत्याशी किला फतह कर चुकी थीं.
कांग्रेस की एक ही महिला उम्मीदवार चुनावी रण में जीत दर्ज करा पायी.
बीएसपी की सभी महिला प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस की लड़की एक ही सीट पर जीत सकी :
1. रामपुर खास : कांग्रेस की अराधना मिश्रा (मोना) ने बीजेपी के नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार को 14 हजार 741 वोटों के अंतर से मात दी.
एसपी की महिला शक्ति :
1. सिराथू : एसपी की डॉ पल्लवी पटेल ने बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 7337 वोटों से हराया.
2. अमेठी : एसपी से महराजी प्रजापति ने बीजेपी के डॉ संजय सिंह को 18096 मतो से शिकस्त दी.
3. असमोली : समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पिंकी सिंह ने बीजेपी के हरेंद्र कुमार से 25206 वोटो से आगे थीं.
4. पटियाली : यहां एसपी की नादिरा सुल्तान बीजेपी प्रत्याशी ममतेश को 4001 वोटों से पटखनी दी.
5. बिधुना : इस विधानसभा क्षेत्र से एसपी की रेखा वर्मा ने बीजेपी की रिया को 7765 मतों से हराया.
6. हुसैनगंज : यहां ऊषा ने समाजवादी पार्टी की ओर से लड़ते हुए बीजेपी को 25181 वोटों से चित्त किया.
7. सोरांव : एसपी की तरफ से गीता शास्त्री (पासी) मैदान पर थीं, इन्होंने अपना दल (एस) के डाॅ जमुना प्रसाद को 5590 वोटों के अंतर से हराया.
8. प्रतापपुर : यहां से एसपी की विजामा यादव ने अपना दल (एस) के उम्मीदवार को 10956 वोटों से परास्त किया.
9. मटेरा : एसपी की मारिया ने बीजेपी के अरुण वीर सिंह को 10428 वोटों के अंतर से मात दी.
10. भिनगा : यहां एसपी की इंद्राणी देवी ने बीजेपी को 13574 वोटों से पराजित किया.
11. डुमरियागंज : एसपी की सैय्यदा खातून ने बीजेपी को 771 मतो से शिकस्त दी.
12. मछलीशहर (अ.जा.) : डॉ रागिनी ने एसपी की ओर से लड़ते हुए बीजेपी पर 8484 वोटों से जीत दर्ज की.
13. मेहनगर : एसपी की प्रत्याशी पूजा ने बीजेपी की मंजू को 14149 वोटों से पराजित किया.
14. चायल : पूजा पाल ने अपना दल (एस) के उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को 13209 वोटों से हराया.
बीजेपी गठबंधन की 'महारानियां' :
आगरा ग्रामीण : बेबी रानी मौर्य ने बीएसपी उम्मीदवार को 76608 वोटों से हराया.
अकबरपुर-रनिया : प्रतिभा शुक्ला ने एसपी के डॉ राम प्रकाश कुशवाहा को 13417 वोटो से पराजित किया.
अलीगढ़ : मुक्ता राजा ने एसपी के ज़फर आलम को 12786 मतों से हराया.
औरैया : गुड़िया कठेरिया ने एसपी के जितेन्द्र कुमार दोहरे को 22447 वोटों से पीछे छोड़ा.
बाह : रानी पक्षालिका सिंह ने एसपी प्रत्याशी मधुसूदन को 24235 वोटों से मात दी.
बहराइच : अनुपमा जायसवाल ने एसपी के यासर शाह को 4078 मतों से शिकस्त दी.
बांसडीह : केतकी सिंह ने एसपी के राम गोविंद को 21352 मतों से हराया.
बलहा (अ.जा.) : सरोज सोनकर ने एसपी को 16573 वोटों के अंतर से मात दी.
बिजनौर : सुचि ने राष्ट्रीय लोक दल के नीरज चौधरी को 1445 वोटों से हराया.
चंदौसी : गुलाब देवी ने एसपी के उम्मीदवार को 35367 वोटों से मात दी.
छिबरामऊ : अर्चना पाण्डेय ने एसपी के अरविंद को 1111 वोटों से हराया.
इटावा : सरिता ने एसपी के सर्वेश को 3984 मतों से पीछे छोड़ा.
घाटमपुर : अपना दल (सोनेलाल) की सरोज ने एसपी के भगवती प्रसाद को 14474 वोटों से पराजित किया.
हाथरस : अन्जुला सिंह माहौर ने बीएसपी के संजीव को 100856 वोटों से हराया.
कायमगंज : अपना दल (सोनेलाल) से डा० सुरभी ने एसपी के सर्वेश को 18543 वोटों से पीछे छोड़ा.
कल्याणपुर : नीलिमा कटियार एसपी के सतीश को 21535 मतों से हराया.
खागा : कृष्णा पासवान ने एसपी के रामतीर्थ को 5509 वोटों से शिकस्त दी.
खुर्जा : मीनाक्षी सिंह एसपी के बंशी सिंह को 67084 मतों से परास्त किया.
महमूदाबाद : आशा मौर्य ने एसपी के नरेंद्र को 5222 वोटों से मात दी.
मलिहाबाद : जय देवी ने एसपी के सुरेंद्र को 7745 मतों से हराया.
मऊरानीपुर : अपना दल (सोनेलाल) से रश्मि आर्य ने एसपी के तिलक चंद्र को 58595 वोटों से हराया.
मिलक : राजबाला सिंह ने एसपी के विजय सिंह को 5912 वोटों से परास्त किया.
मोदी नगर : डॉ मंजू शिवाच ने राष्ट्रीय लोक दल के सुदेश को 34619 मतों से हराया.
नरैनी : ओममणी वर्मा ने एसपी की किरण को 6719 वोटों से पराजित किया.
राय बरेली : अदिति सिंह ने एसपी के राम प्रताप को 7175 मतों से शिकस्त दी.
रसूलाबाद : पूनम संखवार ने एसपी के कमलेश को 21512 वोटों से पराजित किया.
राठ : मनीषा ने एसपी की चंद्रवती को 61979 वोटों से हराया.
सलेमपुर : बिजयलक्ष्मी गौतम ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 16608 वोटों से मात दी.
सण्डीला : अलका सिंह ने बीएसपी को 37103 मतों से शिकस्त दी.
शाहाबाद : रजनी तिवारी ने एसपी को 6479 वोटों के अंतर से हराया.
श्रीनगर : मंजू त्यागी ने एसपी के राम शरन को 17608 मतों से हराया.
तिलहर : सलोना कुशवाहा ने एसपी के रोशन लाल को 13277 वोटों से हराया.
देश के संविधान में महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली सुचेता कृपलानी 2 अक्टूबर 1963 से 13 मार्च 1967 तक उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही थीं. ये यूपी की ही नहीं देश की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. सुचेता कृपलानी ने कांग्रेस के टिकट पर मेंहदावल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की थी. सुचेता कृपलानी को संविधान सभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी शामिल किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)