advertisement
उत्तर प्रदेश(UP) में पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को थम गया है. इस बीच नेता वोटरों को लुभाने के लिए अजीबों-गरीब वादे करने से नहीं कतरा रहे हैं. ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां सुहेलदेव भारतीय पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने जनता से एक बड़ा ही अजीब वादा किया है.राजभर ने वादा किया है कि यूपी में अगर उनकी सरकार बनती है ,तो दो पहिया बाहनों पर यानी मोटरसाईकिल पर ट्रिपलिंग की अनुमति दी जाएगी
इस तरह के वादे के पीछे का कारण बताते हुए, ओमप्रकाश राजभर ने कहा,"एक ट्रेन 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाती है और चालान नहीं कटता.अगर तीन लोग एक बाइक पर जाते है तो चालन हो जाता है.
राजभर की एसबीएसपी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन में राज्य का चुनाव लड़ रही है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को हटाने की कसम खाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)