Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी चुनाव में ममता बनर्जी की एंट्री- बीजेपी या अखिलेश का 'खेला होबे'?

यूपी चुनाव में ममता बनर्जी की एंट्री- बीजेपी या अखिलेश का 'खेला होबे'?

ममता लखनऊ पहुंची हैं, यूपी में उनका कोई जनाधार नहीं है. तो फिर ममता का अखिलेश को समर्थन के सियासी मायने क्या हैं?

प्रतीक वाघमारे
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ये जो यूपी है ना</p></div>
i

ये जो यूपी है ना

फोटो- चेतन भकुनी

advertisement

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव है और मेन फाइट बीजेपी और एसपी की दिख रही है. लेकिन इस बीच एंट्री ममता बनर्जी की हुई है. जो अखिलेश यादव का साथ देने के लिए बंगाल से लखनऊ पहुंच गईं. साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. वर्चुअल रैली में एसपी के लिए वोट मांगेंगी. लेकिन क्या इससे यूपी के वोटर पर फर्क पड़ेगा? दूसरा सवाल कि ममता दीदी का यूपी में आने का मकसद अखिलेश को चुनाव जिताना है या इसके जरिए वो कुछ और ही साधना चाहती हैं.

बंगाल में फेमस हुआ खेला होबे गाना आपने सुना ही होगा, फिर अखिलेश ने राजभर के साथ मिल कर यूपी में खदेड़ा होइबे का नारा दिया. खेला होबे गाने को लिखने और गाने वाले टीएमसी के देवांग्शु भट्टाचार्य का इस पर कहना है कि "दोनों जगहों की राजनीतिक स्थिति और लड़ाई अलग-अलग तरह की है. एक जगह (बंगाल में) सत्ताधारी पार्टी को वापस सत्ता में लाना था, जबकि दूसरी जगह उत्तर प्रदेश में यह सत्ताधारी पार्टी को हटाने के बारे में है."

आपको याद होगा कि बंगाल के चुनाव में अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को समर्थन दिया था पर वो प्रचार के लिए बंगाल नहीं गए थे. लेकिन ममता लखनऊ पहुंच रही हैं. हालांकि यहां उनका कोई जनाधार नहीं है ना ही वो चुनाव लड़ रही हैं. तो फिर ममता का अखिलेश को समर्थन के सियासी मायने क्या हैं, अखिलेश को कितना फायदा होता दिख रहा है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Feb 2022,07:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT