advertisement
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार, 22 जनवरी को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि अगर यह गठबंधन सत्ता में आता है तो सूबे में 2 मुख्यमंत्री होंगे- एक ओबीसी समुदाय से और दूसरा दलित समुदाय से. इसके साथ ही यूपी में 3 उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे जिसमे एक मुस्लिम समाज से होगा.
ओवैसी ने हाल ही में राज्य के राजनीतिक दलों पर निशाना साधा और कहा कि उनमें से किसी ने भी मुसलमानों के उत्थान के लिए काम नहीं किया है.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवारों की 4 लिस्ट जारी की है जिसमें अबतक 28 नामों की घोषणा हुई है.
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)