advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा में समाजवादी पार्टी के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी एसपी कार्यकर्ताओं को भगा दिया, जिसके बाद सिर्फ पांच एसपी के नेता ही मौके पर रुके हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार सूबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस से नोकझोंक धक्का-मुक्की का मामला भी सामने आया था, उसके बाद पथराव करने पर एक एसआई के सिर में चोट भी लग गई.
बता दें कि आज सुबह से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक भी गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. डीएम की गाड़ी को भी रोका गया एसडीएम ऑब्जर्वर वर्ग और पुलिस की गाड़ियों को लगातार रोक कर चेकिंग करने की बात सामने आ रही थी.
पुलिस के कई बार समझाने के बाद भी कार्यकर्ता अड़े रहे, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की इसी दौरान समाजवादी पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस के एक दरोगा को सर में चोट आ गई. उसके बाद एसपी ने खुद जिलाध्यक्ष को समझाया, बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से मौके से सभी को भगा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)