ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश का मीडिया पर तंज-"शायद जागेगा जमीर, बेखबर से हो गये हैं...कुछ खबरनवीस"

मीडिया को निशाने पर लेने से पहले अखिलेश यादव ने ईवीएम हेराफेरी का आरोप भी लगाया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मतगणना होने से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके सहयोगी दल के ओपी राजभर सरकार को लेकर मुखर हो गए हैं. एक तरफ पिछले दिन से लगातार उन्होंने मिल EVM को लेकर सरकार पर हमला किया और अब मीडिया पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में मीडिया वालों पर हमला बोला है और कहा है कि खबर देने वाले खुद बेखबर हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अखिलेश यादव ने 9 मार्च, बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा कि, "लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर बेखबर से हो गये हैं न जाने क्यों कुछ खबरनवीस".

मीडिया को निशाने पर लेने से पहले अखिलेश यादव ने चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाया है. दरअसल ईवीएम से लदी गाड़ी के मूवमेंट पर बवाल हुआ. बनारस में ईवीएम से लदी गाड़ी निकल रही थी जिसे कुछ लोगों द्वारा पकड़ गया और फिर जमकर बवाल हुआ.

वहीं बाद में चुनाव आयोग की ओर से अधिकारी ने बयान जारी कर कहा कि वाराणसी में गाड़ी से बरामद की गई ईवीएम मशीनें अधिकारियों के लिए मतगणना की ट्रेनिंग के मकसद से लाई गई थीं. इन मशीनों का मतदान में इस्तेमाल नहीं किया गया है. मतदान में इस्तेमाल की गई ईवीएम सील बंद है और निगरानी में हैं. हालांकि बाद में कमिश्नर ने माना कि ईवीएम की मूवमेंट में प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×