advertisement
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां हर तरफ चुनावी चकल्लस चल रही है. दो फेज की वोटिंग होने बाद सब पूछ रहे हैं कि चुनाव किस तरफ जा रहा है. जहन में बस एक ही सवाल है. किसकी सरकार बनेगी. अरे भाई. सरकार किसकी बनेगी ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा. लेकिन चुनाव बीतने के साथ-साथ नेताओं के प्रचार और वोटों के प्रतिशत से जो कहानी निकल कर आ रही है, पहले उसे समझने की जरूरत है. क्योंकि दिन बीतने के साथ ही नेताओं के बयान भी तीखे होते जा रहे हैं. पार्टियों का डर सामने आ रहा है. आज इसी डर को डिकोड करते हैं.
पहले दो चरणों का मदतान अखिलेश यादव और उनके गठबंधन के लिए काफी अहम था. क्योंकि कई सीटों पर मुस्लिम आबादी ज्यादा थी. लेकिन अब दो चरणों के मतदान के बाद क्या लगा रहा है, मतदान के आंकड़े हमारे सामने हैं. सुनिए ये पॉडकास्ट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)