Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रायबरेली:हार्डकोर कांग्रेस वोट SP पर शिफ्ट,इससे हिली 2017 में बनी BJP की बुनियाद

रायबरेली:हार्डकोर कांग्रेस वोट SP पर शिफ्ट,इससे हिली 2017 में बनी BJP की बुनियाद

रायबरेली जिले में इस बार समाजवादी पार्टी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं BJP को सिर्फ 2 सीटें ही मिली हैं.

सर्वजीत सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>रायबरेली जिले में इस बार SP ने 4 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं BJP को सिर्फ 2 सीटें ही मिली हैं.</p></div>
i

रायबरेली जिले में इस बार SP ने 4 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं BJP को सिर्फ 2 सीटें ही मिली हैं.

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

UP Chunav Rae Bareli results 2022: यूपी चुनाव के नतीजों में रायबरेली जिले की बात करें तो पिछली बार यहां की 6 सीटों में बीजेपी के पास 3, कांग्रेस के पास 2 और समाजवादी पार्टी के पास एक सीट थी. वहीं इस बार बीजेपी 2 ही सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में कांग्रेस का तो पत्ता साफ हो गया, लेकिन यहां SP ने 4 सीटें अपने नाम कर लीं. जानते हैं रायबरेली की हर एक सीट का क्या रहा रिजल्ट और रायबरेली में आए इन नतीजों की क्या वजह रही.

रायबरेली

जीतीं- अदिति सिंह (BJP), वोट- 102429

  • दूसरे- राम प्रताप यादव (SP), वोट - 95254

  • तीसरे- डॉ. मनीष चौहान (INC), वोट - 14954

बछरावां

जीते- श्याम सुंदर भारती (SP), वोट- 65747

  • दूसरे- लक्ष्मीकांत (अपना दल), वोट- 62935

  • तीसरे- सुशील कुमार पासी (INC), वोट- 56835

हरचंदपुर

जीते- राहुल राजपूत (SP), वोट- 92498

  • दूसरे- राकेश सिंह (BJP), वोट- 78009

  • तीसरे- सुरेंद्र विक्रम सिंह (INC), वोट- 16230

सरेनी

जीते- देवेंद्र प्रताप सिंह (SP), वोट- 66166

  • दूसरे- धीरेंद्र बहादुर सिंह (BJP), वोट- 62359

  • तीसरे- सुधा द्विवेदी (INC), वोट- 42702

ऊंचाहार

जीते- मनोज कुमार पांडे (SP), वोट- 82514

  • दूसरे- अमरपाल मौर्या (BJP), वोट- 75893

  • तीसरे- अंजली मौर्या (BSP), वोट- 34692

सलोन

जीते- अशोक कुमार (BJP), वोट- 87715

  • दूसरे- जगदीश प्रसाद (SP), वोट- 85604

  • तीसरे- अर्जुन कुमार (INC), वोट- 11439

चलिए एक नजर डालते हैं इस बात पर कि जिले में BJP क्यों पीछे रह गई.

ऊंचाहार का जातीय समीकरण

ऊंचाहार विधानसभा की बात करें तो यहां का जातीय समीकरण बीजेपी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ. टिकट बंटवारा भी उसकी एक अहम वजह रही. ऊंचाहार में मनोज कुमार पांडे 2017 में भी रायबरेली से अकेले समाजवादी पार्टी के विधायक थे. उन्हें इस बार हराने के लिए बीजेपी ने 'अभी नहीं तो कभी नहीं' जैसे नारों का सहारा भी लिया. लेकिन इस बार भी वो अपने बीजेपी प्रतिद्वंदी अमरपाल मौर्या से ज्यादा वोट पाकर सीट अपने नाम कर पाए. यहां मनोज कुमार पांडे की ब्राह्मण वोटों पर अच्छी पैठ है, जिसका फायदा तो उन्हें मिला ही. साथ ही, SP का यादव और मुस्लिम वोट भी उन्हें मिला.

बीजेपी ने मौर्या समुदाय से आने वाले अमरपाल मौर्या को टिकट दिया था. BSP ने भी मौर्या समुदाय की बहुलता को नजर में रखते हुए अंजली मौर्या को टिकट दे दिया. यानी जो मौर्या टिकट बीजेपी को मिल सकता था वो दो हिस्सों में बंट गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरचंदपुर में लोधी पर दांव SP के लिए फायदेमंद

हरचंदपुर विधानसभा में लोधी समुदाय की संख्या काफी है. यहां से SP प्रत्याशी राहुल राजपूत थे. जिन्हें समाजवादी पार्टी के परंपरागत वोटों के साथ ही लोधी समुदाय का सपोर्ट भी मिल गया. और यहां भी समाजवादी पार्टी बीजेपी पर भारी रही. बता दें कि पिछले चुनावों में भी इस बार बीजेपी से हारने वाले राकेश सिंह, कांग्रेस की टिकट पर लड़कर जीते तो जरूर थे, लेकिन दूसरे नंबर पर यहां से बीजेपी की ओर से लड़े उम्मीदवार कंचन लोधी से सिर्फ 4 हजार वोटों से ही आगे थे. यानी जहां पिछली बार बीजेपी ने यहां लोधी समुदाय के प्रतिनिधि को वोट दिया था. वहीं इस बार ये न करना बीजेपी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है.

बीजेपी प्रत्याशियों पर भरोसे की कमी बनी नुकसान की वजह

जातीय समीकरण और टिकट बंटवारे से इतर देखें तो कैंडिडेट किसी भी पार्टी के लिए चुनावों के दौरान अहम होता है. क्योंकि जनता के बीच उसकी पैठ कैसी है, नेगेटिव है या पॉजिटिव है? ये चीजें भी किसी के जीतने हारने में प्रमुख भूमिका निभाती हैं. सरेनी विधानसभा की बात करें तो यहां से पिछली बार बीजेपी से धीरेंद्र बहादुर सिंह विधायक रहे. लेकिन इस बार वो दूसरे नंबर पर रहे. उनकी जगह समाजवादी पार्टी कैंडिडेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की. ग्राउंड पर मौजूद सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जहां देवेंद्र प्रताप सिंह को लोगों में काफी पसंद किया जाता है. वहीं यहां से विधायक रहे धीरेंद्र बहादुर सिंह के प्रति लोगों में नाराजगी व्याप्त है. जिसका नुकसान सीधा-सीधा बीजेपी को होता दिखा.

कांग्रेस का नुकसान बीजेपी के लिए नहीं एसपी के लिए रहा फायदेमंद

जहां पिछली बार कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इस जिले में कांग्रेस के पास 2 सीटें थीं. इस बार वो शून्य हो गई हैं. और समाजवादी पार्टी के पास पिछली बार से 3 सीटें ज्यादा आ गई हैं. इसका मतलब साफ-साफ ये है कि जो वोटर कांग्रेस का था वो बीजेपी की बजाय समाजवादी पार्टी की तरफ मुड़ चुका था.

अगर बात करें रायबरेली सदर की तो यहां से बीजेपी कैंडिडेट और अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह ने चुनाव जीता है.

अदिति सिंह यहां से पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर जीतकर आईं थीं. हालांकि, इस बार अदिति सिंह समाजवादी पार्टी के अपने प्रतिद्वंदी राम प्रताप यादव से सिर्फ 7 हजार के आसपास वोटों से ही जीत दर्ज कर पाईं. यानी यहां भी बीजेपी जीती तो है लेकिन बहुत ही कम मतों से.

यानी गंगा के तट पर बसे रायबरेली जिले में बीजेपी इस बार अपना किला नहीं बना पाई. यहां तक कि जो नींव उसने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान रखी थी, वो भी ढह गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT