Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM का दौरा रद्द,जयंत का तंज-बिजनौर में धूप खिल रही लेकिन बीजेपी का मौसम खराब है

PM का दौरा रद्द,जयंत का तंज-बिजनौर में धूप खिल रही लेकिन बीजेपी का मौसम खराब है

"BJP ने पहले बिजनौर में बेहतर बिजली-विकास का वादा किया था. यदि पीएम आज वहां जाते तो लोग सवाल पूछते इसलिए वे नहीं गए"

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>वे हमें 'ठंडा' करना चाहते हैं लेकिन यहां बहुत ज्‍यादा गर्मी है-जयंत</p></div>
i

वे हमें 'ठंडा' करना चाहते हैं लेकिन यहां बहुत ज्‍यादा गर्मी है-जयंत

फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट

advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Elections) के पहले चरण के मतदान को दो दिन बाकी है. सोमवार को प्रधानमंत्री बिजनौर में प्रचार के लिए पहुंचने वाले थे लेकिन उनका दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया जिसके बाद जयंत चौधरी ने इस पर चुटकी ली. उधर योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में जनसभा की जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी को परिवारवादी और दंगावादी बताया.

वे जिन्‍ना और हम गन्‍ना बकाया के बारे में बात करना चाहते हैं- जयंत

राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने मेरठ कंटोनमेंट में एक रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने पहले बिजनौर में बेहतर बिजली और विकास का वादा किया था. यदि पीएम आज वहां जाते तो लोग सवाल पूछते, इसलिए अचानक बीजेपी का मौसम खराब हो गया."

दरअसल प्रधानमंत्री प्रचार के लिए बिजनौर जाने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा.

इस पर जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- बिजनौर में धूप खिल रहाी है लेकिन भाजपा का मौसम खराब है.

यही नहीं जयंत ने गूगल मौसम रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें धूप निकली दिखाई दी. उन्होंने कहा, "वे हमें 'ठंडा' करना चाहते हैं लेकिन यहां बहुत ज्‍यादा गर्मी है. वे जिन्‍ना के बारे में बात करना चाहते हैं लेकिन हम रोजगार और गन्‍ना बकाया के बारे में बात करना चाहते हैं."

2017 से पहले राज्य में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को बिजनौर पहुंचने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने वर्चुअली रैली को संबधित किया. उन्होंने लोगों से सबसे पहले माफी मांगी.

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले राज्य में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. यह पानी नकली समाजवादियों के परिवार और उनके करीबियों के घरों में ठहरा हुआ था. नकली समाजवादियों को सामान्य लोगों की प्यास, गरीबों की प्यास से मतलब नहीं रहा. वो केवल अपनी प्यास बुझाते रहे. वो केवल अपनी और अपने करीबियों और उनकी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे.

आगे उन्होंने कहा, "बीते 5 सालों में योगी जी की सरकार का प्रयास रहा है कि विकास कुछ ही इलाकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए. इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर और अमरोहा में कनेक्टिविटी बढ़ा रही है. डबल इंजन की भाजपा सरकार में मुरादाबाद बरेली कॉरिडोर भी पूरा होने जा रहा है. इस इलाके को गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में सौगात मिलने जा रही है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सभी बदलाव चाहते हैं, बीजेपी का सफाया हो रहा है- अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 7 फरवरी को साहरनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने कहा कि बदलाव की हवा चल रही है. युवा, व्यापारी सभी बदलाव चाहते हैं. माहौल को देखकर कह सकते हैं कि बीजेपी का सफाया हो रहा है.

उन्होंने कहा, "अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए यहां आया हूं, ऐतिहासिक वोट मिलेंगे. सपा ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि 300 यूनिट बिजली फ्री होगी. किसानों को फ्री बिजली मिलेगी. पुरानी पेंशन लागू करेंगे. गन्ना भुगतान के लिए एक फंड बनाएंगे. किसानों को धरना नहीं देना होगा. 15 दिन में भुगतान कराएंगे. एमएसपी तय करेंगे. मंडी को मजबूत बनाएंगे."

योगी ने कहा नाम से समाजवादी, सोच परिवारवादी काम दंगावादी

योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में समाजवादी पार्टी को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस और सपा की सरकारें आती थीं तब दंगे शुरू हो जाते थे. दंगों की वजह से कर्फ्यू लगता था जिसकी वजह से व्यापारी, गरीब परेशान होते थे. मुजफ्फरनगर का दंगा, सहारनपुर का दंगा, बिजनौर का दंगा. नाम से समाजवादी, सोच परिवारवादी काम दंगावादी.

योगी ने कहा कि वो दंगा करवाते थे और हमारे शासन में एक भी दंगाई की हिम्मत नहीं हुई कि वो सर उठा सकें. हमने कभी भी भेदभाव की राजनीति नहीं की. बीजेपी के शासन में सभी लोगों को समान अवसर मिला और मिलता रहेगा. वो लोग आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. उनको पहले अपने शासनकाल में किये कार्यों को देखना चाहिए. हर ओर लूट थी, अपराध था, भ्रष्टाचार था.

अखिलेश यादव ने बैलेट से वोट डलवाने मेंधांधली होने का आरोप लगाया

अखिलेश यादव ने बैलेट से वोट डलवाने की धांधली होने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की भी अपील की है.

अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि बैलेट से वोट डलवाने में धांधली के मामले में एक प्रशासनिक अधिकारी का सरेआम ये कहना कि “एक वोट से कुछ होता है क्या” बेहद गंभीर मामला है. चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर के तुरंत सस्पेंड किया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT