advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Elections) के पहले चरण के मतदान को दो दिन बाकी है. सोमवार को प्रधानमंत्री बिजनौर में प्रचार के लिए पहुंचने वाले थे लेकिन उनका दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया जिसके बाद जयंत चौधरी ने इस पर चुटकी ली. उधर योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में जनसभा की जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी को परिवारवादी और दंगावादी बताया.
राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने मेरठ कंटोनमेंट में एक रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने पहले बिजनौर में बेहतर बिजली और विकास का वादा किया था. यदि पीएम आज वहां जाते तो लोग सवाल पूछते, इसलिए अचानक बीजेपी का मौसम खराब हो गया."
दरअसल प्रधानमंत्री प्रचार के लिए बिजनौर जाने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा.
इस पर जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- बिजनौर में धूप खिल रहाी है लेकिन भाजपा का मौसम खराब है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को बिजनौर पहुंचने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने वर्चुअली रैली को संबधित किया. उन्होंने लोगों से सबसे पहले माफी मांगी.
आगे उन्होंने कहा, "बीते 5 सालों में योगी जी की सरकार का प्रयास रहा है कि विकास कुछ ही इलाकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए. इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर और अमरोहा में कनेक्टिविटी बढ़ा रही है. डबल इंजन की भाजपा सरकार में मुरादाबाद बरेली कॉरिडोर भी पूरा होने जा रहा है. इस इलाके को गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में सौगात मिलने जा रही है."
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 7 फरवरी को साहरनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने कहा कि बदलाव की हवा चल रही है. युवा, व्यापारी सभी बदलाव चाहते हैं. माहौल को देखकर कह सकते हैं कि बीजेपी का सफाया हो रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में समाजवादी पार्टी को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस और सपा की सरकारें आती थीं तब दंगे शुरू हो जाते थे. दंगों की वजह से कर्फ्यू लगता था जिसकी वजह से व्यापारी, गरीब परेशान होते थे. मुजफ्फरनगर का दंगा, सहारनपुर का दंगा, बिजनौर का दंगा. नाम से समाजवादी, सोच परिवारवादी काम दंगावादी.
अखिलेश यादव ने बैलेट से वोट डलवाने की धांधली होने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की भी अपील की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)