Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019''आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ हो''...अखिलेश यादव के गढ़ में योगी- शाह की रैली

''आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ हो''...अखिलेश यादव के गढ़ में योगी- शाह की रैली

अखिलेश यादव का पलटवार - "यूपी में 'योग्य सरकार' की जरूरत है, 'योगी सरकार' की नहीं"

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>CM योगी,अमित शाह का आजमगढ़ में अखिलेश यादव पर निशाना, चुनाव में जिन्ना की एंट्री</p></div>
i

CM योगी,अमित शाह का आजमगढ़ में अखिलेश यादव पर निशाना, चुनाव में जिन्ना की एंट्री

(फोटो- बीजेपी/ ट्विटर)

advertisement

आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले सूबे की राजनीति गर्माने लगी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 13 नवंबर को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गढ़ आजमगढ़ (Azamgarh) में एक रैली को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी प्रमुख पर लगातार हमला किया.

पिछले 5 साल के कार्यकाल में उत्तरप्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के लिए जाने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी ने आज फिर लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ का नाम बदलकर "आर्यमगढ़" करने का सुझाव दिया.

अमित शाह ने सपा पर जमकर साधा निशाना, जिन्ना की हुई एंट्री

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माने जा रहे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में “जिन्ना” की एंट्री हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधने के लिए 'जिन्ना' शब्द लेकर आए.

“उनके जैम (JAM) का मतलब है J से जिन्ना, A से आजमखान और M से मुख्तार”... जैसे ही चुनाव आया है अखिलेश जी तो जिन्ना बहुत महान दिखने लगे हैं. इस बहुत बड़ी भीड़ में माइनॉरिटी के भी लोग बैठे हैं, कोई ऐसा है जिसको जिन्ना में महान व्यक्ति नजर आता है. अखिलेश जी को लगता है.”
गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह की यह टिप्पणी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मोहम्मद अली जिन्ना पर टिप्पणी के कुछ दिनों बाद आई है. अखिलेश यादव ने कहा था कि “सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना एक ही संस्थान में पढ़े और बैरिस्टर बने. उन्होंने (भारत को) आजादी दिलाने में मदद की और कभी किसी संघर्ष से पीछे नहीं हटे.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यमगढ़ करने की मांग की गई है- सीएम योगी 

मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि

"आजमगढ़ ने दो पूर्व मुख्यमंत्री दिए या लोकसभा में भेजे, लेकिन उनकी वजह से आजमगढ़ की पहचान हमेशा कम हुई है. 2014 से पहले आजमगढ़ के एक शख्स को देश में कहीं भी होटल का कमरा मिलने तक में दिक्कत होती थी…”

मुख्यमंत्री ने कहा, "आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यमगढ़ करने की मांग की गई है...नया राज्य विश्वविद्यालय सुनिश्चित करेगा कि आजमगढ़ आर्यमगढ़ बनेगा"

इसी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह निर्वाचन क्षेत्र में थे.

गौरतलब है कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के कार्यभार संभालने के बाद से राज्य भर में कई स्थानों का नाम बदल दिया गया है. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया, वहीं फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया गया.

यूपी में 'योग्य सरकार' की जरूरत है, 'योगी सरकार' की नहीं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“यूपी में 'योग्य सरकार' की जरूरत है, 'योगी सरकार' की नहीं. जो लैपटॉप चलाना जानता हो, इंटरनेट चलाना जानता हो... मुख्यमंत्री लैपटॉप भी नहीं चला सकते. मैंने यह भी सुना है कि वह फोन चलाना भी नहीं जानते.”

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी 'विकास नहीं विनाश' की राजनीति करती है. इसने लोगों को धोखा दिया है... आजमगढ़ को कोई बदनाम कर रहा है तो वो बीजेपी है”.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT