Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarakhand election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुष्कर सिंह धामी चंपावत से लड़ेंगे उपचुनाव, MLA कैलाश चंद्र ने दिया इस्तीफा

पुष्कर सिंह धामी चंपावत से लड़ेंगे उपचुनाव, MLA कैलाश चंद्र ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा का उपचुनाव चंपावत विधानसभा क्षेत्र से लड़ेगे

आईएएनएस
उत्तराखंड चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पुष्कर सिंह धामी</p></div>
i

पुष्कर सिंह धामी

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा का उपचुनाव कहां से लड़ेंगे, इसे लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है. राज्य के चंपावत विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर सीएम धामी के लिए सीट खाली कर दी है.

कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से उनके देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर मुलाकात कर उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस मौके पर उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश संगठन महासचिव अजय कुमार के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि, विधानसभा आम चुनाव के दौरान राज्य में बीजेपी को बहुमत तो मिल गया था लेकिन सीएम धामी अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से चुनाव हार गए थे. तमाम समीकरणों पर विचार करने के बाद बीजेपी आलाकमान ने एक बार फिर से राज्य में धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया.

दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद, संवैधानिक प्रावधानों के तहत धामी के लिए 6 महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना अनिवार्य है, इसलिए सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही धामी ने अपने लिए विधानसभा सीट ढूंढनी शुरू कर दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने ही उनके लिए विधानसभा सीट छोड़ने का एलान किया था. इसके बाद बीजेपी के कई अन्य विधायकों के साथ-साथ एक निर्दलीय और कांग्रेस विधायक ने भी उनके लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी लेकिन अंतत: धामी ने उपचुनाव लड़ने के लिए चंपावत सीट को ही चुनने का फैसला किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Apr 2022,02:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT