Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarakhand election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Satpal Maharaj ने दिखाया दम, बीजेपी के टिकट पर लगातार दूसरी बार बने विधायक

Satpal Maharaj ने दिखाया दम, बीजेपी के टिकट पर लगातार दूसरी बार बने विधायक

Uttarakhand Election 2022 सतपाल महाराज कभी उत्‍तराखंड कांग्रेस का चेहरा हुआ करते थे

उत्कर्ष सिंह
उत्तराखंड चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>चौबट्टाखाल से बीजेपी उम्मीदवार सतपाल महाराज</p></div>
i

चौबट्टाखाल से बीजेपी उम्मीदवार सतपाल महाराज

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तराखंड चुनाव की सबसे हॉट सीट्स में से एक चौबट्टाखाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री रहे सतपाल सिंह रावत (सतपाल महाराज) ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के केसर सिंह को 11,430 वोटों से हरा दिया है. सतपाल महाराज को कुल 24,927 वोट मिले जबकि, केसर सिंह 13,497 वोट हासिल कर पाए. कभी उत्‍तराखंड कांग्रेस का चेहरा हुआ करते थे, लेक‍िन उन्‍हाेंने बीजेपी का दामन थाम ल‍िया. इसके बाद, सतपाल महाराज ने 2017 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर चौबट्टाखाल से लड़ा और जीत हासिल की. सतपाल महाराज उत्‍तराखंंड की बीजेपी सरकार में कैब‍िनेट मंत्री बनाए गए थे. बीजेपी के टिकट पर ये उनका दूसरा चुनाव था.

चौबट्टाखाल सीट परिसीमन से पहले बीरोंखाल सीट का हिस्सा थी, बीरोंखाल सीट से 2002 और 2007 में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कांग्रेस से विधायक चुनी गई थीं. परिसीमन के बाद बनी चौबट्टाखाल सीट पर पहली बार बीजेपी के तीरथ सिंह रावत विधायक बने थे.

सतपाल महराज से हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवार केसर स‍िंंह नेगी फिलहाल पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष हैं. कांग्रेस ने राजपाल ब‍िष्‍ट की जगह उन्‍हें ट‍िकट द‍िया था, जो कभी राहुल गांधी की कोर टीम का हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन इस बार पार्टी ने केसर सिंह पर भरोसा जताया था. इस सीट पर सीधा मुकाबला सतपाल महाराज और केसर स‍िंंह नेगी के बीच ही था, हालांंक‍ि आम आदमी पार्टी उम्‍मीदवार द‍िग्‍मोहन नेगी ने मुकाबले को त्रि‍कोणीय बनाने की कोशिश की. लेकिन उन्हें सिर्फ 1,908 वोट मिल पाए और सतपाल महाराज के आगे बाकी सबको निराशा हाथ लगी. इस सीट पर लगभग 90 हजार मतदाता हैं. चौबट्टाखाले सीट पर पूर्व सैनिक मतदाताओं की संख्या भी काफी ज्यादा बताई जाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सतपाल महाराज का जन्म 21 सितंबर 1951 को हरिद्वार में हुआ था.उनका असली नाम सतपाल सिंह रावत है लेकिन उन्हें सतपाल महाराज के नाम से भी जाना जाता है. वह अभी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य हैं. इससे पहले वो कांग्रेस से सांसद भी रह चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT