Uttarakhand Election Result Live: उत्तराखंड में जनता ने बीजेपी के सिर सजाया है जीत का सेहरा. खटीमा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हार गए जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपनी सीट गंवा बैठे। उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी, 2022 को मतदान हुआ था.
बीजेपी बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर फिर सरकार बनाने को तैयार.
उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी, 2022 को हुआ था मतदान.
उत्तराखंड में जीतने के लिए मैजिक नंबर यानी बहुमत का आंकड़ा 36 है.
खटीमा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हार चुके हैं.
लालकुआं सीट से पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी बुरी तरह हार रहे हैं.
पंजाब चुनाव नतीजों (Punjab Election Results) पर ताजा अपडेट यहां पढ़ें
उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों (UP Election Results) पर ताजा अपडेट यहां पढ़ें
गोवा और मणिपुर चुनाव नतीजों (Goa, Manipur Election Result) पर ताजा अपडेट यहां पढ़ें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हम समान नागरिक संहिता लागू करेंगे: सीएम धामी
उत्तराखंड में बीजेपी के शानदार जीत के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि “हम समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए सरकार बनाने के बाद एक उच्च स्तरीय समिति बनाएंगे. समिति एक मसौदा तैयार करेगी और हम इसे उत्तराखंड में लागू करेंगे जैसा कि हमने राज्य के लोगों से वादा किया था." यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी ANI ने प्रकाशित की है.
रात 8.30 बजे तक बीजेपी ने 43 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि अभी भी वह 4 सीटों पर आगे चल रही
चंपावत सीट से जीते कैलाश गहतोड़ी ने कहा- पुष्कर धामी के लिए सीट छोड़ूंगा
चंपावत सीट से जीते कैलाश गहतोड़ी ने कहा है कि वो खटीमा विधानसभा सीट से हार का मुँह देखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ देंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि खटीमा में विश्वासघात करने वालों पर कार्यवाही हो.