Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarakhand election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरीश रावत की नाराजगी दूर करने के लिए दिल्ली में होगी बैठक, मनाने की पूरी कोशिश

हरीश रावत की नाराजगी दूर करने के लिए दिल्ली में होगी बैठक, मनाने की पूरी कोशिश

क्विंट हिंदी ने पहले ही दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर दी थी जानकारी

क्विंट हिंदी
उत्तराखंड चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस नेता हरीश रावत</p></div>
i

कांग्रेस नेता हरीश रावत

फोटो- पीटीआई 

advertisement

उत्तराखंड कांग्रेस में मची हलचल को शांत करने के लिए अब आलाकमान ने कोशिशें शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि नाराज चल रहे हरीश रावत (Harish Rawat) के साथ शुक्रवार 24 दिसंबर को दिल्ली में एक बैठक होने जा रही है. जिसमें पार्टी की टॉप लीडरशिप शामिल हो सकती है. मुमकिन है कि इस बैठक के बाद रावत को मना लिया जाए.

बैठक में दूर होगी रावत की परेशानी?

बता दें कि कांग्रेस नेता और संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार हरीश रावत ने 22 दिसंबर को ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और राजनीति से संन्यास लेने के संकेत तक दे दिए थे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी में काफी हलचल शुरू हो गई, क्योंकि हरीश रावत अकेले ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें लेकर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी.

क्विंट हिंदी ने पहले ही दिल्ली में होने जा रही बैठक को लेकर जानकारी दी थी. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने क्विंट से खास बातचीत में इस बात की पु्ष्टि की थी. उन्होंने बताया था कि वो खुद भी कई चीजों को लेकर परेशान हैं, जिनकी जानकारी दिल्ली भेजी गई है. साथ ही हरीश रावत को लेकर कहा था कि संगठन को लेकर उनकी कई चिंताएं हैं, जिन्हें दूर किया जाना जरूरी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किस बात की है तनातनी?

कांग्रेस नेतृत्व के काफी करीबी माने जाने वाले हरीश रावत का अचानक ऐसे नाराज होना सबके लिए काफी हैरानी भरा था. लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में वो सब बता दिया जो वो कहना चाह रहे थे. हरीश रावत ने ट्विटर पर लिखा था,

"फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे. मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे. सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!"

अब हरीश रावत ने ट्विटर पर ये लिखा कि सत्ता ने कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. अब इसका सीधा मतलब ये निकाला गया कि हरीश रावत दिल्ली से नियुक्त किए गए पार्टी इंचार्ज देवेंद्र यादव पर हमला बोल रहे हैं. जो हरीश रावत की राय के विपरीत काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति और टिकट बंटवारे को लेकर हरीश रावत फ्री हैंड चाहते हैं, इसके लिए वो पार्टी पर पूरा दबाव बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं. अब मुमकिन है कि दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद हरीश रावत के तेवर बदले नजर आएं और वो एक बार फिर उत्तराखंड चुनाव प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुटें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT