advertisement
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एबीपी न्यूज सीवोटर का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. इसके मुताबिक, उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. सीवोटर के एग्जिट पोल का अनुमान है कि उत्तराखंड (Uttarakhand Election 2022) में कांग्रेस को 32-38 और बीजेपी को 26-32 सीटें मिल सकती हैं. जबकि आमआदमी पार्टी को 02 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जा सकती हैं.
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड में इस बार 65.10 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2017 के विधानसभा चुनावों में 65.56 वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी के साथ बीएसपी और निर्दलीय उम्मीदवार भी टक्कर में हैं.
70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 का है. 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर सरकार बनाई थी, वहीं कांग्रेस को सिर्फ 11 सीट ही मिली थी, जबकि दो सीट अन्य के खाते में गई थी.
इसके अलावा इस चुनाव में प्रमुख नेताओं की बात करें तो बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के साथ ही मदन कौशिक, धन सिंह रावत, प्रीतम सिंह, राम शरण नौटियाल, प्रेम चंद अग्रवाल, अरविंद पांडेय, यतीश्वरानंद, अनुपमा रावत, सतपाल महाराज, गणेश जोशी और यशपाल आर्या की साख दांव पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)