ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड चुनाव: हर दूसरा उम्मीदवार करोड़पति, 2017 की तुलना में दागी ज्यादा

Uttarakhand Election में 3 सबसे अमीर उम्मीदवार किस पार्टी के हैं?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand election) है. 632 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 626 के एफिडेविट का एनालिसिस किया गया. 107 पर क्रिमिनल केस हैं. ये कुल उम्मीदवारों का 17% है. साल 2017 की बात करें तो ये संख्या कम थी. पिछली बार 91 उम्मीदवार दागी थी. ये कुल उम्मीदवारों का सिर्फ 14% थे. अबकी बार ये संख्या बढ़ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगभग हर चौथी सीट पर 3 से ज्यादा उम्मीदवार दागी

उत्तराखंड चुनाव में दागी उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस के 70 में से 23, बीजेपी के 70 में से 13, आप के 69 में से 15, बीएसपी के 54 में से 10 और यूकेडी के 42 में से 7 उम्मीदवार दागी हैं. गंभीर अपराध वाले उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस के 16%, बीजेपी के 11%, आप के 13% और बीएसपी के 6% उम्मीदवारों पर गंभीर केस दर्ज है. 70 विधानसभा सीटों में से 13(19%) सीट ऐसी है जहां पर 3 या उससे अधिक उम्मीदवार दागी हैं.

Uttarakhand Election में 3 सबसे अमीर उम्मीदवार किस पार्टी के हैं?

उत्तराखंड चुनाव में दागी उम्मीदवार

ग्राफिक्स- मोहन सिंह

0

करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो 626 में से 252 (40%) करोड़पति हैं. यानी हर दूसरा उम्मीदवार करोड़पति हैं. साल 2017 में इनकी संख्या कम थी. तब 31% उम्मीदवार ही करोड़पति थे. अगर उम्मीदवारों की औसत संपत्ति निकाले तो उत्तराखंड चुनाव में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.74 करोड़ रुपए है.

Uttarakhand Election में 3 सबसे अमीर उम्मीदवार किस पार्टी के हैं?

उत्तराखंड चुनाव में करोड़पति उम्मीदवार

ग्राफिक्स- मोहन सिंह

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड चुनाव में अंतरिक्ष सैनी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

उत्तराखंड चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे ऊपर कांग्रेस के अंतरिक्ष सैनी हैं. उनकी 123 करोड़ की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के सतपाल महाराज हैं. कुल 87 करोड़ रुपए की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर यूकेडी के मोहन काला है. 82 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

Uttarakhand Election में 3 सबसे अमीर उम्मीदवार किस पार्टी के हैं?

उत्तराखंड चुनाव में तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट

ग्राफिक्स- मोहन सिंह

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्मीदवारों की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो 39% उम्मीदवार 5वीं से 12वीं तक ही पढ़े हैं. जबकि 55% उम्मीदवार स्नातक हैं. 2 उम्मीदवारों ने अपनी एजुकेशन के बारे में नहीं बताया. उम्र की बात करें तो 27% उम्मीदवार 25 से 40 साल के बीच हैं. 57% उम्मीदवार 41 से 60 साल के बीच के हैं. 2 उम्मीदवार 80 साल से ऊपर के हैं.

Uttarakhand Election में 3 सबसे अमीर उम्मीदवार किस पार्टी के हैं?

उत्तराखंड चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या

ग्राफिक्स- मोहन सिंह

उत्तराखंड चुनाव में 62(10%) महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2017 में इनकी संख्या 56 थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×