उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand election) है. 632 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 626 के एफिडेविट का एनालिसिस किया गया. 107 पर क्रिमिनल केस हैं. ये कुल उम्मीदवारों का 17% है. साल 2017 की बात करें तो ये संख्या कम थी. पिछली बार 91 उम्मीदवार दागी थी. ये कुल उम्मीदवारों का सिर्फ 14% थे. अबकी बार ये संख्या बढ़ गई है.
लगभग हर चौथी सीट पर 3 से ज्यादा उम्मीदवार दागी
उत्तराखंड चुनाव में दागी उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस के 70 में से 23, बीजेपी के 70 में से 13, आप के 69 में से 15, बीएसपी के 54 में से 10 और यूकेडी के 42 में से 7 उम्मीदवार दागी हैं. गंभीर अपराध वाले उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस के 16%, बीजेपी के 11%, आप के 13% और बीएसपी के 6% उम्मीदवारों पर गंभीर केस दर्ज है. 70 विधानसभा सीटों में से 13(19%) सीट ऐसी है जहां पर 3 या उससे अधिक उम्मीदवार दागी हैं.
करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो 626 में से 252 (40%) करोड़पति हैं. यानी हर दूसरा उम्मीदवार करोड़पति हैं. साल 2017 में इनकी संख्या कम थी. तब 31% उम्मीदवार ही करोड़पति थे. अगर उम्मीदवारों की औसत संपत्ति निकाले तो उत्तराखंड चुनाव में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.74 करोड़ रुपए है.
उत्तराखंड चुनाव में अंतरिक्ष सैनी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति
उत्तराखंड चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे ऊपर कांग्रेस के अंतरिक्ष सैनी हैं. उनकी 123 करोड़ की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के सतपाल महाराज हैं. कुल 87 करोड़ रुपए की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर यूकेडी के मोहन काला है. 82 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
उम्मीदवारों की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो 39% उम्मीदवार 5वीं से 12वीं तक ही पढ़े हैं. जबकि 55% उम्मीदवार स्नातक हैं. 2 उम्मीदवारों ने अपनी एजुकेशन के बारे में नहीं बताया. उम्र की बात करें तो 27% उम्मीदवार 25 से 40 साल के बीच हैं. 57% उम्मीदवार 41 से 60 साल के बीच के हैं. 2 उम्मीदवार 80 साल से ऊपर के हैं.
उत्तराखंड चुनाव में 62(10%) महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2017 में इनकी संख्या 56 थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)