advertisement
कूच बिहार में 10 अप्रैल को वोटिंग के दौरान हुई फायरिंग वाले हादसे को लेकर अब अमित शाह ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमित शाह ने कहा है कि कूच बिहार में हुई हिंसा की वजह ये है कि बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की थी कि वो सुरक्षा बलों को निशाना बनाएं. अमित शाह ने बंगाल के सांतिपुर में रैली के दौरान ममता बनर्जी पर इस तरह के आरोप लगाते हुए भाषण दिया. इसके पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि- 'अपनी जान बचाने CISF जवानों ने फायरिंग की.'
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा-
कूच बिहार में हुई घटना को लेकर एक दिन पहले ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया था और उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि- 'कूच बिहार में फायरिंग की घटना पूर्व नियोजित थी. मैंने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.'
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार में हुई फायरिंग की घटना पर चुनाव आयोग को पत्र लिखा. जिसमें टीएमसी ने गोलीबारी में 4 लोगों की मौत के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों को जिम्मेदार ठहराया है.
वहीं कूचबिहार की घटना पर चुनाव आयोग का कहना है कि गलतफहमी की वजह से केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हुई थी. आयोग ने कहा, "सुरक्षा बल पोलिंग बूथ के पास एक बीमार लड़के मदद करने की कोशिश कर रहे थे, जब कुछ स्थानीय लोगों को लगा कि CISF बच्चे को पीट रही है."
चुनाव आयोग ने कहा, "कोई और विकल्प न देखते हुए और अपनी जान, और EVM जैसी सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए CISF जवानों ने फायरिंग कर दी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)