advertisement
पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले चरण के चुनाव के बाद 1 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. लेकिन इससे पहले बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि जब डिंडा अपने प्रचार अभियान को लेकर कार से कहीं जा रहे थे तो तभी कुछ लोगों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया. इस हमले में डिंडा को मामूली चोट आई है. उनकी कार के शीशे टूट गए और पत्थर सीटों पर देखे गए.
बता दें कि अशोक डिंडा बीजेपी के टिकट पर मोयना से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए वो लगातार प्रचार अभियान में जुटे हैं. अशोक डिंडा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उनकी गाड़ी पर हमला होता दिख रहा है. इसके अलावा गाड़ी में तोड़फोड़ की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)