advertisement
पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां शोभा मजूमदार की मौत हो गई है. बीजेपी ने उनकी मौत को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाया है. गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. इसके बाद टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा है कि वो महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन हीं करती हैं. उन्होंने कहा कि- 'मुझे आश्चर्य इस बात पर होता है कि अमित शाह हाथरस में महिला पर हुए हमले पर क्यों चुप रहते हैं'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में रैली के दौरान कहा कि हमें नहीं पता कि उस बहन की कैसे मौत हुई. हम हिंसा का समर्थन नहीं करते. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्टीट किया है-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा है कि-
बता दें 24 परगना जिले के निमटा में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी 85 साल की मां शोवा मजूमदार पर बदमाशों ने हमला बोला. शोवा का कहना था कि मेरे बेटा बीजेपी में इसलिए उसपर हमला किया है. महिला का फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. लेकिन आज उनकी मौत हो गई, जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें- नंदीग्राम में ममता बनर्जी की रैली, व्हीलचेयर पर रोड शो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Mar 2021,02:36 PM IST