advertisement
मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मिथुन चक्रवर्ती से मेरी बात हुई थी लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया है.
इससे पहले 7 मार्च को कोलकाता में पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्वाइन की थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि
बीजेपी में शामिल होने से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने संघ प्रमुख मोहन भागवत और कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी. 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में हुई पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे. इस मौके पर मिथुन ने कहा था कि हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)