Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019West bengal election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP ज्वाइन कर बोले मिथुन-‘कोबरा हूं, एक बार काटा तो खत्म हो जाओगे’

BJP ज्वाइन कर बोले मिथुन-‘कोबरा हूं, एक बार काटा तो खत्म हो जाओगे’

कोलकाता की रैली में बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन ने दिखाए आक्रामक तेवर

क्विंट हिंदी
पश्चिम बंगाल चुनाव
Published:
मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी नेता
i
मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी नेता
(Photo-Twitter)

advertisement

तमाम अटकलों के बाद अब आखिरकार मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया. कोलकाता में रविवार को पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी ज्वाइन करते ही मिथुन ने अपने तेवर दिखाए.

कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में रैली के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि “मैं असली का कोबरा हूं, डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे.”

मिथुन के आक्रामक तेवर

बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि, “जो आपका हक छीनेगा हम उसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे. बंगाल में रहना वाला हर आदमी बंगाली है. हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है.”

मिथुन चक्रवर्ती ने आक्रामक अंदाज में कहा कि “मैं जो बोलता हूं वो करता हूं. मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं. मैं हमला करता हूं और सामने वाला तस्वीर बन जाता है.”

बीजेपी ने मिथुन को धमकाया- टीएमसी सांसद

मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा कि “मिथुन चक्रवर्ती बीते जमाने के स्टार हैं. उन्होंने 4 बार पार्टियां बदलीं. मिथुन मूल रूप से नक्सली थे, इसके बाद वो सीपीएम में गए, फिर टीएमसी ज्वाइन की और राज्यसभा सांसद बने.”

सौगत रॉय ने कहा कि “बीजेपी ने मिथुन को प्रर्वतन निदेशालय के जरिए कुछ केसों में धमकाया और वे राज्यसभा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. मिथुन चक्रवर्ती की कोई विश्वसनीयता, सम्मान और लोगों पर प्रभाव नहीं है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT