C-Voter Bengal EXIT POLL:बंगाल में ममता की सरकार,BJP को बड़ी बढ़त 

पश्चिम बंगाल में आठों चरण का मतदान हुआ खत्म

क्विंट हिंदी
पश्चिम बंगाल चुनाव
Published:
i
null
null

advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए 8 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. जिसके बाद अब एग्टिज पोल सामने आ रहे हैं. सी वोटर के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी सरकार बनाती हुई दिख रही हैं. इसके मुताबिक ममता बनर्जी की टीएमसी को 294 सीटों में से 158 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं बीजेपी को इस बार बड़ा फायदा होता दिख रहा है, एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिल सकती है. बता दें कि बीजेपी को पिछले चुनावों में सिर्फ 3 सीटें मिली थीं.

बीजेपी के वोट शेयर में बड़ा उछाल

सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के अलावा कांग्रेस-लेफ्ट के गठबंधन को महज 19 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं वोट शेयर की अगर बात करें तो टीएमसी को इस बार 42.1 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जबकि बीजेपी को 39.2 वोट शेयर मिलने का अनुमान है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का वोट शेयर गिरकर 15.4 पर सिमटता हुआ दिख रहा है. वहीं अन्य को 3.3 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

जबकि पिछले चुनावों में टीएमसी का वोट शेयर 44.9 फीसदी था और बीजेपी का महज 10.2 फीसदी वोट शेयर था. कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन को 37.9 फीसदी वोट शेयर मिला था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों पर 8 चरणों में मतदान हुआ. 27 मार्च को पहले चरण का मतदान हुआ था. इसके बाद 29 अप्रैल को आखिरी और 8वें चरण के लिए वोटिंग हुई. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल शुरू होते हैं, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने 7:30 से पहले किसी भी एग्टिज पोल पर रोक लगाई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT