Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल में रैली रद्द नहीं करेंगे योगी, बोले-‘याचना नहीं अब रण होगा’

बंगाल में रैली रद्द नहीं करेंगे योगी, बोले-‘याचना नहीं अब रण होगा’

योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में रैलियां

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में रैलियां
i
योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में रैलियां
(फोटो:PTI)

advertisement

बंगाल में हुए बवाल के बाद खबर थी कि योगी आदित्यनाथ की यहां होने वाली रैली रद्द कर दी गई हैं. लेकिन योगी ने बंगाल में रैली करने की बात कही है. उन्होने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. योगी ने अपने इस ट्वीट में कहा कि 'बंगाल मैं आपके बीच रहूंगा, याचना नहीं अब रण होगा.'

क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर टीएमसी को चैलेंज करते हुए लिखा,

‘बंगाल! सबसे पहले जय श्रीराम से आप सबका अभिवादन! आज आपके बीच रहूंगा तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं. याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा! जय हो!’

रैली नहीं हुई रद्द?

इससे पहले खबर आई थी कि योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा था, , कल इस रैली के लिए स्टेज तैयार किया जा रहा था, तभी वहां मौजूद मजदूरों को पीट-पीटकर भगा दिया गया और स्टेज को तोड़ दिया गया. इतनी जल्दी दूसरा स्टेज तैयार नहीं हो सकता था, इसलिए हमें रैली रद्द करनी पड़ी. लेकिन इसके ठीक बाद योगी आदित्यनाथ का ट्वीट सामने आया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी हाल में रैली रद्द नहीं होनी चाहिए. जिसके बाद एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की रैलियों के लिए तैयारियां शुरू हो गईं. बीजेपी कार्यकर्ता बवाल के बाद एक बार फिर से व्यवस्था में जुट गए हैं.

फिलहाल योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली को संबोधित किया है. योगी ने बारासात में कहा कि जो भी अमित शाह के रोड शो में हुआ वो ममता सरकार के ताबूत की अंतिम कील बनने जा रहा है. बारासात के बाद योगी कोलकाता सहित दो अन्य जगहों पर रैली करेंगे. बताया जा रहा है कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 May 2019,01:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT