advertisement
आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स जल्द ही रिलीज होने वाली है. जो एक डार्क कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. कुछ कॉमेडी फिल्में (Comedy Films) ऐसी होती हैं जो मनोरंजन देने वाली तो होती हैं, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. वे अक्सर गंभीर टापिक्स पर बात करती हैं, जो वास्तव में डार्क कॉमेडी को दिलचस्प बनाता है. हम आज कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात बता रहे हैं.
ऐसी कई फिल्में हैं, जो पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई हैं, जिन्हें एक अच्छा वीकेंड वॉच भी माना जा सकता है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की डार्लिंग्स के रिलीज से पहले देखिए उन फिल्मों की लिस्ट-
इस फिल्म में जैरी के कैरेक्टर में जान्हवी कपूर का रोल निश्चित रूप से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है. वह एक बिहारी महिला की भूमिका में हैं, जिसके पिता की मौत हो गई है. मां को कैंसर है और छोटी बहन की जिम्मेदारी उसके सिर पर है. नौकरी की तलाश में वो ऐसे गैंग के साथ काम करती है, जो उससे ड्रग सप्लाई करवाता है. फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और खून-खराबा भी खूब है.
आप Disney+ Hotstar पर गुड लक जैरी को देख सकते हैं.
2011में रिलीज हुई इस फिल्म ने काफी हलचल मचाई और रिलीज के बाद हुए विवादों के बावजूद यह एक शानदार हिट रही. अगर आप फालतू के चुटकुले और गाली-गलौज में इंट्रेस्ट रखते हैं तो यह एक मजेदार है. वीर दास और इमरान खान की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी.
हालांकि यह सबसे अच्छी फिल्म नहीं है, लेकिन यह एक दिलचस्प कहानी है. फिल्म मोरेलिटी की थीम, प्रेम और विश्वासघात के विषयों की पड़ताल करती है. यह फिल्म सैफ अली खान के लिए देख सकते हैं.
इस फिल्म को Disney + Hotstar पर देखा जा सकता है.
इस फिल्म को देवदास की मॉडर्न प्रस्तुति कहा जा सकता है. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस फिल्म ने संजय लीला भंसाली के वर्जन को कड़ी टक्कर दी. वासना और अहंकार इस क्लासिक कहानी को बहुत जरूरी मोड़ देने के लिए एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाते हैं. अनुराग कश्यप की यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
चार कहानियां, चार भविष्यवाणियां जो एक साथ खूबसूरती से बनी हुई हैं. यह कहा जा सकता है कि सुपर डीलक्स आसानी से दशक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. इस तमिल फिल्म में साउथ के कुछ अच्छे एक्टर्स हैं, जिसमें विजय सेतुपति, फहद फासिल और सामंथा रूथ प्रभु शामिल हैं. यकीन मानिए आप इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहेंगे.
यह फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स देखी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)