आखिरकार 3 साल बाद करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण'(Koffee With Karan) की वापसी हो गई. कॉफी विद करण का सीजन 7 गुरूवार 7 जुलाई को 7 बजे टेलीकास्ट किया गया. पहले एपिसोड में बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर रणवीर सिंह(Ranveer singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने शिरकत की. शो का पहला एपिसोड हंसी मजाक और धमाल से भरपूर रहा. आलिया और रणवीर सिंह ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से बताए. चलिए जानते हैं कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड की कुछ हाईलाइट्स के बारे में
3 साल बाद शो की वापसी
करण जौहर ने अपने शो के पहले एपिसोड में आलिया और रणवीर का जोरदार स्वागत किया. करीब तीन साल बाद करण अपना शो वापस लेकर आए हैं. रणवीर और आलिया के आते ही उन्होंने उन ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया और जो उन्हें 'गे' कहकर बुलाते हैं. रणवीर ने भी कहा कि उन्हें अतरंगी कपड़ों की वजह से काफी ताने सुनने पड़ते हैं. हालांकि, दोनों ने आखिरी में ये भी कहा कि उन्हें इन ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता है. शुरूआती हंसी मजाक के बाद करण ने अपने सवालों का सिलसिला शुरू किया.
कॉफी विद करण के एक सीन में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
(Photo Courtesy: YouTube)
करण ने आलिया से पहला सवाल पूछा कि कोरोना महामारी के दौरान उनका समय कैसे बीता, तो इस सवाल के जवाब में आलिया ने कहा, "उस समय ऋषि कपूर जी की तबीयत काफी खराब थी. इसलिए सभी का ध्यान उन पर था और फिर अप्रैल में उनका निधन हुआ तो पूरी फैमिली एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए कई दिनों तक एक साथ रही थी". सभी ने मिलकर मम्मी (सास नीतू कपूर) काफी ध्यान रखा.
कपूर और पादुकोण परिवारों को अपनाना कैसा रहा ?
कपूर और पादुकोण परिवारों को अपनाना कैसा रहा ?
Altered by Quint
करण जौहर ने जब रणवीर सिंह और आलिया से पूछा कि शादी के बाद पादुकोण और कपूर परिवारों के साथ तालमेल बिठाना कितना चुनौतीपूर्ण था. जब दोनों परिवार के अपोजिट नेचर की बात करें. इसके जवाब में आलिया ने कहा, काफी अच्छे तरीके से और ये काफी अच्छा सफर था.
जैसा कि हम इस सवाल पर आलिया के और खुलकर जवाब का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने यह कहकर शुरूआत की कि उनका पालन पोषण एक न्यूक्लियर फैमिली में हुआ था और वह अपनी मां, बड़ी बहन और दादी के साथ पली-बढ़ी हैं, तो उनको कोई परेशानी नहीं हुई.

कॉफी विद करण के एक सीन में आलिया भट्ट
(Photo Courtesy: YouTube)
कपूर फैमिली में सब लोग छोटे-से छोटा इवेंट भी मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. चाहे पूजा करनी हो या फिर आरती, कपूर परिवार सबकुछ एक साथ करता है. उन्हें ये बात बहुत पसंद आई और वो बहुत जल्द ये सब सीख गईं.आलिया भट्ट्
जिस पर करण ने आगे कहा कि, रणबीर अपनी शादी के दौरान पंडित से सवाल पूछ रहे थे. जिसके जवाब में आलिया ने रणबीर को ट्रेडिशनल बताया. वो रीति-रिवाजों, कल्चर और पूजा-पाठ का बहुत ध्यान रखते हैं.
रणवीर सिंह का भी सफर खास आसान नहीं रहा. 10 साल साथ रहने के बावजूद रणवीर ने कहा कि वह अभी भी दीपिका के परिवार को ढूंढ रहे हैं. लुटेरा अभिनेता ने मजाक में कहा, "दीपिका की मां को नहीं पता कि मेरे लिए क्या बनाना होता है. मेरे पास दो वार्डरोब हैं, एक मेरे फंकी कपड़ों से भरा है और दूसरा अधिक शांत है."
रणबीर के शादी के प्रपोजल की आलिया को नहीं थी भनक
कॉफी विद करण शो हमेशा अनसुने किस्से और कहांनियों का वादा करता है. और कुछ ऐसा ही हमें पहले एपिसोड में देखने को मिला. जब रणबीर कपूर ने आलिया को शादी के लिए प्रपोज किया था, इस पर आलिया ने बड़ा ही दिलचस्प खुलासा किया.
आलिया ने खुलासा करते हुए कहा, रणबीर ने मुझे मसाई मारा में प्रपोज किया था, और रणबीर ने इस पल को कैमरे में कैद करने के लिए एक कैमरामैन भी अरेंज किया था, जिसकी मुझे भनक तक नहीं थी. ये मुझे काफी आश्चर्यजनक लगा.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor
(फोटो: इंस्टाग्राम/रणबीर कपूर)
एक खूबसूरत दोस्ती के किस्से
आलिया और रणवीर ने बताया कि वे कितने अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की कितनी केयर करते हैं. आलिया ने कहा कि ऊर्जावान व्यक्ति ही नहीं रणवीर एक बेहद "संवेदनशील और देखभाल करने वाले व्यक्ति" हैं.
कॉफी विद करण के एक सीन में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
Photo Courtesy: YouTube)
इस दौरान रणवीर सिंह ने भी एक किस्सा बताया जब आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग के दौरान कठिन समय से गुजर रही थीं, और फिर उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के अनुभव को आलिया के साथ शेयर किया.
रणवीर सिंह ने दिखाया नया टैलेंट
इस शो के दौरान रणवीर ने अपना एक और टैलेंट दिखाया. उन्होंने अजय देवगन से लेकर ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और आमिर खान की मिमिक्री की. इस दौरान आलिया और रणवीर दोनों ही कहते हैं कि वो कार्तिक से प्यार करते हैं.
कॉफी विद करण के एक सीन में रणवीर सिंह
Photo Courtesy: YouTube)
जब रणवीर ने खुद को पाया फुटपाथ पर
इस बार शो में एक नई शुरूआत हुई है. शो में स्टार्स को उन चीजों को चुनना होगा, जो उनके साथ रियल लाइफ में हुई हैं. साफ-साफ बोले तो लाइफ के सीक्रेट. और इसकी शुरूआत रणवीर सिंह से हुई. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सुबह उठकर खुद को किसी अनजान जगह पर पाया है? रणवीर के मुताबिक उनकी लाइफ में एक पल ऐसा भी आया था, जब वो सोकर उठे तो उन्होंने खुद को फुटपाथ पर पाया. रणवीर सिंह के इस खुलासे से करण और आलिया शॉक होने से ज्यादा हंस रहे थे. मतलब किसी ने सोचा नहीं था कि रणवीर सिंह इस कंडीशन में भी आ सकते हैं कि उन्हें फुटपाथ पर सोना पड़े.
कॉफी विद करण का फर्स्ट एपिसोड बेहद एंटरटेनिंग रहा. शो के स्ट्रीम होते ही सोशल मीडिया पर इसकी बातें होने लगी हैं. फैंस को रणवीर और आलिया की दोस्ती भी काफी पंसद आ रही है. आलिया के अपशब्दों से लेकर रणवीर की हरकतों तक, यह पहला एपिसोड एकदम फुल मसाला था.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)