Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्यों जवान देखनी चाहिए ? भले ही आप शाहरुख खान के फैन न हों, 9 कारण

क्यों जवान देखनी चाहिए ? भले ही आप शाहरुख खान के फैन न हों, 9 कारण

ये 9 कारण जान लीजिए की आखिर जवान क्यों देखनी चाहिए

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>9 दिलचस्प कारण जो बताते हैं क्यो जवान देखनी चाहिए</p></div>
i

9 दिलचस्प कारण जो बताते हैं क्यो जवान देखनी चाहिए

फोटो-Redchillies/Twitter

advertisement

हर कोई शाहरुख खान की फिल्म जवान की तारीफ कर रहा है. और क्योंन करे. आखिरकार शाहरुख खान की फिल्म जो है. इनके फैंस इन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. शाहरुख भी कह चुके हैं कि वह बॉलीवुड के लास्ट सुपरस्टार हैं. इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने भी शाहरुख की इस बात का समर्थन किया है. शाहरुख की फिल्में किसी त्योहार से कम नहीं हैं. यह हमने जवान की रिलीज के बाद देखा है. अगर आप शाहरुख खान के फैन नहीं हैं, तो ये 9 कारण जान लीजिए की आखिर जवान क्यों देखनी चाहिए?

सिनेमेटोग्राफी ने लगाए चार चांद

फिल्म के एक्शन सीन्स, कैमरा वर्क और सिनेमैटोग्राफी काफी अच्छे हैं, जो विजुअली फिल्म को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं. फिल्म के एक्शन सीन्स को ग्रैंड बनाने के लिए टॉप क्लास एक्शन डायरेक्टर्स की एक पूरी फौज हायर की गई थी. जवान के सिनेमैटोग्राफर जीके विष्णु ने हर पल को बेहद बारीकी से कैप्चर किया है, जिससे यह महसूस होता है कि दर्शक फिल्म से शुरू से लेकर अंत तक जुड़े रहे हैं. फिल्म में कई सीन ऐसे कैप्चर किए गए हैं, जो रोंगटे खड़े कर देंगे.

परफेक्ट कास्टिंग

फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति, सुपरस्टार नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, संजीता भट्टाचार्य, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा, एजाज खान जैसे कलाकार शामिल हैं. फैंस दीपिका पादुकोण और संजय दत्त के कैमियो भूमिकाओं की भी सराहना कर रहे हैं.

साफ सुथरी फैमिली एंटरटेनर

जवान एक पारिवारिक फिल्म है. जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में गुण होने चाहिए, वह इस फिल्म में आपको देखने को मिल जाएगा. फिल्म में ऐसा कोई भी फूहड़ सीन नहीं है, जिसे परिवार के साथ देखा न जा सके. यह प्यार, निस्वार्थता और दृढ़ संकल्प की कहानी है, जो एक्शन, भावनाओं, रोमांस और ड्रामा से भरपूर है, जो इसे एक साफ सुथरी फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनाती है.

बैकग्राउंड म्यूजिक कर देगा रोंगटे खड़े

जवान के बैकग्राउंड म्यूजिक ने दर्शेकों के बीच बेहद अच्छा तालमेल बैठाया है. फिल्म का संगीत तमिल मास रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. हालांकि निर्माताओं ने इसका ज्यादा प्रचार नहीं किया, लेकिन जवान का टाइटल ट्रैक निस्संदेह फिल्म का सर्वश्रेष्ठ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाहरुख खान का मोनोलॉग चर्चा में

ट्रेलर में हमने देखा कि जवान बेहद शानदार और पावरफुल डॉयलाग्स से लैस है. इसके अलावा, फिल्म में शाहरुख खान का मोनोलॉग पहले से ही हिट है और प्रशंसकों का पसंदीदा सीन बन गया है. जिनके इस मोनोलॉग का इस्तमाल अब राजनेता भी कर रहे हैं. शाहरुख ने इस मोनोलॉग में जनता को कैसे और किसे वोट देना चाहिए के बारे में बताया है.

फिल्म कोई उपदेश नहीं दे रही

फिल्म सीधे तौर पर कुछ उपदेश देने की कोशिश नहीं कर रही है. यह एक्शन, रोमांस, से भरपूर है. फिल्म में वह सबकुछ है, जो एक मास एंटरटेन फिल्म में होना चाहिए. यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको सिनेमाघरों में शाहरुख खान के प्रशंसकों के साथ खड़े होने और डांस करने के लिए मजबूर कर सकती है और शायद शानदार डॉयलाग्स पर चिल्लाने के लिए मजबूर कर सकती है.

सच्ची घटनाओं को दिखाया गया

फिल्म जवान कई सच्ची घटनाओं कवर करती है. जैसे 2017 में गोरखपुर अस्पताल में हुई मौतें, जब ऑक्सीजन की आपूर्ति में सरकारी लापरवाही के कारण 60 से अधिक बच्चों की एन्सेफलाइटिस से मृत्यु हो गई, और भोपाल गैस रिसाव आपदा, जो अब तक की सबसे घातक मानव निर्मित आपदा थी.

कई सोशल मुद्दों को कवर करती है

डायरेक्टर एटली ने फिल्म जवान में कई सामाजिक मुद्दों को कवर किया है. जिनमें किसानों की आत्महत्या, भ्रष्टाचार, पर्यावरण विरोधी उद्योगपति और गैरकानूनी हथियारों का लेनदेन शामिल है.

राजनैतिक फिल्म न कि प्रचार फिल्म

फिल्म ने पहले ही एक राजनीतिक विवाद शुरू कर दिया है, जहां लोग बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे हैं, AAP अपने फायदे के लिए इसके डायलॉग का इस्तेमाल कर रही है और कांग्रेस समर्थक इसे कांग्रेस समर्थक फिल्म बता रहे हैं, जवान कोई प्रचार फिल्म नहीं है. फिल्म की कहानी एक आम आदमी के सिस्टम के सामने खड़े होकर भ्रष्टाचार और अन्याय के बारे में बात करने की है. यह किसी राजनीतिक दल पर कटाक्ष नहीं कर रही है. यह हमारे समाज में मौजूद स्याह सच्चाइयों के बारे में एक फिल्म है और एक आम आदमी की आवाज को बुलंद करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT