Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आनंद रॉय के प्रोडक्शन हाउस ने ‘कोरोना वायरस’ टाइटल कराया रजिस्टर

आनंद रॉय के प्रोडक्शन हाउस ने ‘कोरोना वायरस’ टाइटल कराया रजिस्टर

फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कोरोना वायरस, लॉकडाउन के इर्द-गिर्द कहानियां बुनने में भी जुटे हैं.

अबीरा धर
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो: ट्विटर)
i
null
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

देश और पूरी दुनिया से कोरोना वायरस महामारी का खतरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कोरोना वायरस, लॉकडाउन के इर्द-गिर्द कहानियां बुनने में भी जुटे हैं. बॉलीवुड के कुछ फिल्म मेकर्स ने तो बिना समय गंवाए 'कोरोना', 'लॉकडाउन' जैसे टाइटल अपनी फिल्मों के लिए रजिस्टर कराए हैं.

अब द क्विंट को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आनंद एल रॉय के प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शंस ने ‘कोरोना वायरस’ नाम को बतौर फिल्म रजिस्टर करा लिया है. जिसको वो इस्तेमाल आगे आने वाले दिनों में कर सकते हैं.

आनंद एल रॉय तनु वेड्स मनु, रांझणा और जीरो जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल, वो मल्टीस्टारर फिल्म 'अतंरगी रे' में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष जैसे सितारों के साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2021 में बड़े पर्दे पर आ सकती है.

द क्विंट ने फिल्म के टाइटल को लेकर आनंद एल रॉय से भी संपर्क किया है, उनके जवाब का अभी इंतजार है. सिर्फ रॉय ही नहीं कुछ दूसररे प्रोडक्शन हाउस भी कोरोना वायरस से जुड़े कुछ नामों को रजिस्टर करा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में डेडली कोरोना, इश्क विश्क प्यार कोरोना, करीना ते कोरोना, लॉकडाउन में लव स्टोरी, गो कोरोना गो और कोरोना प्यार है जैसे नाम सामने आ रहे हैं.

‘कोरोना प्यार है’

शुरुआती कुछ नामों में से एक है कोरोना प्यार है, जो ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है, जैसे इंस्पायर्ड टाइटल लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरोस इंटरनेशनल ने ये नाम रजिस्टर कराया है और फिलहाल, फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है,

काफी पुराना ट्रेंड है

बॉलीवुड में ये चलन काफी पुराना है, जैसे ही कोई बड़ा मुद्दा या घटना सामने आती है तो प्रोडक्शन हाउस उससे जुड़े नाम को रजिस्टर कराने की जुगत में जुट जाते हैं. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद भी कुछ ऐसे ही बातें सामने आईं थीं.

इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से जुड़े एक सूत्र ने द क्विंट को बताया कि करीब 20-30 प्रोड्यूसर्स आर्टिकल-370. और आर्टिकल-35A जैसों नाम को रजिस्टर कराने के लिए पहुंचे थे. कुछ और नाम सामने आए थे जैसे- कश्मीर हमारा है और धारा-370, धारा- 35 A.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jun 2020,09:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT