Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भड़काऊ वीडियो से अश्लील मैसेज तक,ड्रग्स में गिरफ्तार एजाज के विवाद

भड़काऊ वीडियो से अश्लील मैसेज तक,ड्रग्स में गिरफ्तार एजाज के विवाद

NCB ने 30 मार्च की रात एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
एजाज खान इससे पहले भी विवादों में फंस चुके हैं.
i
एजाज खान इससे पहले भी विवादों में फंस चुके हैं.
(फोटो: इंस्टाग्राम/एजाज खान)

advertisement

एक्टर एजाज खान ड्रग केस में एनसीबी के हत्थे चढ़ गए हैं. NCB ने 30 मार्च की रात एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था. 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब एजाज खान किसी विवाद में फंसे हों, एजाज का विवादों से पुराना नाता है. इससे पहले भी वो कई बार जेल की हवा खा चुके हैं और जमानत पर रिहा हो चुके हैं.

18 जुलाई 2019 को हुई थी गिरफ्तारी

एजाज खान कोई पहली बार गिरफ्तार नहीं हुए हैं, इससे पहले वीडियो के जरिए नफरत फैलाने के आरोप में भी गिरफ्तार हो चुके हैं. बता दें, तबरेज अंसारी मॉबलिंचिंग केस को लेकर Tik Tok पर ‘टीम 07’ ग्रुप ने नफरत फैलाने वाले वीडियो शेयर किए थे. इस मामले को लेकर शिकायतें दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने टिकटॉक ग्रुप ‘टीम 07’ के सदस्यों को हिरासत में लिया था. इसके बाद एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके साथ ‘टीम 07’ का एक सदस्य नजर आया था. इस वीडियो में एजाज खान ने भी भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया था.

एजाज खान इस वीडियो में हिंदू-मुस्लिम को लेकर भड़काऊ बातें कहते नजर आए थे. इतना ही नहीं एजाज खान ने टिक टॉक पर भड़काऊ वीडियो शेयर करने वाले लड़कों का समर्थन किया था. एजाज खान ने वीडियो में कहा था कि अब अगर कोई मुस्लिम आतंकवादी बन जाए तो कुछ मत कहना.

अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में भी हुए थे अरेस्ट

एजाज एक बार ब्यूटीशियन को अश्लील संदेश भेजने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुके हैं. हालांकि, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

ड्रग रखने के आरोप में भी हुए थे अरेस्ट

साल 2018 में एजाज खान ड्रग्स रखने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुके हैं. एजाज खान के पास से 8 प्रतिबंधित ड्रग्स की गोलियां मिली थी. नारकोटिक्स सेल ने उन्‍हें नशे की हालत में गिरफ्तार किया था. एजाज खान को बेलापुर के एक होटल के कमरे से प्रतिबंधित 'एक्सटेसी' टैबलेट की आठ गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया, जो रेव पार्टियों में लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें- एजाज खान प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एजाज खान बिग बॉस 7 का भी हिस्सा रह चुके हैं. बिग बॉस में एजाज काफी विवादों में रहे थे.

ये भी पढ़ें- ड्रग केस में एक्टर एजाज खान गिरफ्तार, 8 घंटे तक हुई पूछताछ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT