Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का निधन, काजोल की को-स्टार का संदिग्ध हालत में मिला शव

एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का निधन, काजोल की को-स्टार का संदिग्ध हालत में मिला शव

Noor Malabika Das Death: पड़ोस के लोगों ने घर से दुर्गंध आने कि शिकायत की, तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Noor Malabika Das Death:&nbsp;एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का संदिग्ध हालत में मिला शव, 'द ट्रायल' में  किया था काम </p></div>
i

Noor Malabika Das Death: एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का संदिग्ध हालत में मिला शव, 'द ट्रायल' में किया था काम

(फोटो : इंस्टाग्राम/ Noor Malabika Das) 

advertisement

'द ट्रायल' सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास(Noor Malabika Das) का शव उनके घर पर संदिग्ध हालत में मिला है. एक्ट्रेस के घर से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ने के बाद एक्ट्रेस का शव उनके कमरे से बरामद किया. इसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बुरी हालत में मिला शव

नूर मालाबिका दास का शव अंधेरी, ओशिवारा इलाके में उनके घर में सड़ी-गली हालत में बरामद किया गया. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला आत्महत्या का भी हो सकता है.

शव का पता तब चला जब पड़ोस के लोगों ने घर से दुर्गंध आने की शिकायत की, तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

कौन थीं नूर मालाबिका दास ?

हाल ही में काजोल स्टारर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई 'द ट्रायल' में अभिनेत्री नूर मालाबिका दास दिखाई दी थीं . उन्होंने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय किया था, जिनमें 'सिसकियां', 'वॉकमैन', 'तीखी चटनी', 'जघन्य उपाय', 'चरमसुख', 'देखी अंधेरी' और 'बैकरोड हलचल' शामिल हैं.

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह कतर एयरवेज में एयर होस्टेस के रूप में काम करती थीं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस से कथित आत्महत्या की गहन जांच करने का अनुरोध किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह पहली बार नहीं है जब किसी अभिनेत्री का शव संदिग्ध हालत में पाया गया हो. इससे पहले कई अभिनेत्रियों और अभिनेताओं का शव उनके घर पर बुरी हालत में पाया गया है.

भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक स्टार परवीन बाबी की मृत्यु भी संदिग्ध हालत में हुई थी. उनके शव को उनके बेडरूम से बरामद किया गया था.

50 और 60 के दशक के दिग्‍गज कलाकार और फिल्मकार गुरु दत्त का शव भी उनके घर से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया था.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव भी उनके मुंबई स्थित घर से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT