advertisement
Adipurush: अपने विवादास्पद डायलॉग की वजह से इन दिनों आदिपुरुष फिल्म काफी सुर्खियों में है. ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अपने पहले सप्ताह में उम्मीद से बेहतर कुल 129 करोड़ की रिकार्ड कमाई की. बीते दिन फिल्म निर्माता द्वारा आपत्तिजनक डायलॉग्स बदले जाने को लेकर बयान जारी किया गया है. आपत्तिजनक डायलॉग्स की वजह से फिल्म आदिपुरुष विवादों में है.
16 जून, 2023 को रिलीज हुई अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनॉन की इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि, कड़ी आलोचना के बावजूद फिल्म और इसके मुनाफे पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. रविवार को फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज होने के तीसरे दिन लगभग 65 करोड़ रुपये की रिकार्ड कमाई की है.
इसके पहले इस फिल्म को लेकर टी सीरिज ने अपने ट्वीट के जरिए "जय श्री राम" लिखते हुए बताया कि फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया है, जिसके साथ ही फिल्म ने पहले दिन ही अपने बंपर ओपनिंग के साथ लगभग 140 करोड़ का मुनाफा कमाया है. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक और जोड़े हैं. इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज होने के दो दिन में ही कुल 240 करोड़ का रिकार्ड कलेक्शन किया है, जो उम्मीद से ज्यादा है.
फिल्म निर्माताओं ने बीते दिन बयान जारी करते हुए कहा कि फिल्म के कुछ डायलॉग्स को बदला जाएगा, जिसे लेकर फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की थी. फिल्म आदिपुरुष को रामायण का अपमान बताया जा रहा है, जिसको लेकर फिल्म विवादों में है. फिल्म निर्माता ओम राउत और डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट से इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद फिल्म में डॉयलॉग्स को सुधारने का निर्णय लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)