Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई के बाद गोवा में भी रुकी TV शो की शूटिंग, प्रोड्यूसर्स परेशान

मुंबई के बाद गोवा में भी रुकी TV शो की शूटिंग, प्रोड्यूसर्स परेशान

कोरोना महामारी के चलते गोवा सरकार ने फिल्म,टीवी शो की शूटिंग पर लगाई रोक

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
गोवा में भी टीवी शो की शूटिंग रुकी, प्रॉड्यूर्स से परेशान
i
गोवा में भी टीवी शो की शूटिंग रुकी, प्रॉड्यूर्स से परेशान
(Photo Courtesy: Twitter)

advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से टीवी सीरियल्स की शूटिंग की अनुमति नहीं है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अप्रैल में इसकी घोषणा की थी. इसके बाद 14 अप्रैल से राज्य में फिल्म, टेलीविजन शो या विज्ञापन की शूटिंग बंद है.

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के बाद कई फिल्म और टीवी शो के निर्माताओं ने मुंबई से शूटिंग के लिए गोवा का रुख किया था. लेकिन अब गोवा सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते केसों के कारण फिल्म और टीवी शो की शूटिंग को रोक दिया है.

कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग रुकी

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर सख्त नियमों के कारण फिल्म और टीवी शो निर्माताओं ने शूटिंग के लिए गोवा को चुना था लेकिन अब कोविड संक्रमण की वजह से गोवा सरकार ने भी शूटिंग पर रोक लगा दी है.

इससे पहले फिल्म और टीवी शो के प्रॉड्यूर्स ने बायो बबल के साथ गोवा में शूटिंग करने का फैसला किया था. इसमें शो की पूरी कास्ट को रिजॉर्ट में ठहराया गया था और उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं थी.

टीवी शो की शूटिंग को लेकर गोवा में कई प्रोडक्शन हाउस ने होटल और रिजॉर्ट को 30 दिनों के लिए बुक किया था. लेकिन एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा ने गुरुवार 6 मई को राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्म और टीवी शो की शूटिंग को लेकर दी गई सभी अनुमति रद्द कर दी गई है.

इसके बाद टीवी शो के निर्माताओं के सामने फिर से शूटिंग लोकेशन बदलने की चुनौती आ गई है.

प्रोड्यूसर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेली फिल्म्स ने गोवा में अपने कई सीरियल्स के 15 से 16 एपिसोड शूट कर लिए हैं. हालांकि शूटिंग की अनुमति रद्द होने के बाद अब तक बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने बेस को गोवा से शिफ्ट नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार बालाजी टेलीफिल्मस गोवा सरकार के बात साथ बात करके, कुछ दिन रुककर फिर से शूटिंग करने की कोशिश में है.

हालांकि बालाजी टेलीफिल्म्स जैसा बड़ा प्रोडक्शन हाउस शूटिंग की अनुमति मिलने के लिए इंतजार कर सकता है, लेकिन अन्य कंपनियों ने गोवा से अपने बेस को शिफ्ट करके, अब जल्द शूटिंग का काम शुरू करेंगे.

इनमें से कुछ टीवी शो की शूटिंग गोवा से दादर नगर हवेली में सिलवासा या हैदराबाद में शिफ्ट की गई है.

Zee TV

  • कुमकुम भाग्य, बालाजी टेलीफिल्मस – फिलहाल गोवा में
  • अपना टाइम भी आएगा- गोवा से हैदराबाद
  • तुझसे है राबता- गोवा से सिलवासा
  • कुर्बान हुआ – गोवा से सिलवाला

Star Plus

  • गुम है किसके प्यार में – गोवा से हैदराबाद
  • आपकी नजरों ने समझा – गोवा से सिलवासा
  • शौर्य और अनोखी कहानी – गोवा से हैदराबाद
  • ये है चाहतें, बालाजी टेलीफिल्मस – फिलहाल गोवा में

Colors TV

  • मोलकी, बालाजी टेलीफिल्मस – फिलहाल गोवा में

प्रोडक्शन हाउस को हुआ नुकसान

टेलीविजन डिविजीन ऑफ द इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रॉड्यूसर काउंसिल के चेयरमैन जेडी मजीठिया ने कहा कि सीरियल या फिल्म की शूटिंग के लिए फिर लोकेशन शिफ्ट करना न केवल महंगा होगा बल्कि इससे क्रिएटिव प्रोसेस को भी नुकसान पहुंचता है.

जेडी मजीठिया ने कहा कि गोवा से अब अन्य लोकेशन पर सीरीयल की शूटिंग को शिफ्ट किया जा रहा है जहां लॉकडाउन जैसी पाबंदियां नहीं हैं. फिलहाल रिजॉर्ट को पैसे वापस करने होंगे क्योंकि वहां शूटिंग नहीं हो पाएगी. हालांकि इससे हमें नुकसान की चिंता नहीं है लेकिन अब शूटिंग लोकेशन शिफ्ट करने से अन्य खर्च बढ़ेंगे और साथ ही हमें अन्य राज्यों में ट्रैवल करना होगा.

अब हमें दोबारा एक ही काम को लेकर फिर पैसा खर्च करना होगा. शूटिंग लोकेशन के लिए तैयार सेट को एक स्थान से दोबारा दूसरे स्थान पर तैयार करना या ले जाना काफी मुश्किल था. इससे न केवल आर्थिक रूप से परेशानी हुई बल्कि क्रिएटिविटी के मोर्चे पर भी काफी परेशानी हुई. 
जेडी मजीठिया, चेयरमैन, IFTPC

जेडी मजीठिया ने कहा कि इससे बचने का एक ही तरीका है कि शूटिंग के लिए बायो बबल तैयार किया जाए. हालांकि यह काफी चुनौतीपूर्ण और महंगा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 May 2021,09:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT